Latest News
2 पिकअप सहित 3 लकड़ी तस्कर चढ़े वन विभाग के हत्थे…विभागीय कार्यवाई जारी

वन विभाग के हत्थे चढ़े,लड़की तस्कर,3 आरोपी समेत साल लकड़ी से भरा दो पिकअप वाहन जब्त….
बीती रात 4 बजे अवैध साल लकड़ी की तस्करी करते 2 पिकअप वाहन पकड़ाया…
कूड़ेकेला सर्किल अंतर्गत ग़लीमार बिट जंगल से तस्करों द्वारा लकड़ी की तस्करी की जा रही थी।
ग्रामीण व वन विभाग की टीम द्वारा ग्राम बनहर के पास घेराबन्दी कर दो पिकअप वाहन के साथ 3 तस्करों को पकड़ा गया है….
बता दें वहीं तस्करों द्वारा भागने के दौरान एक पिकअप वाहन पलट गया हालांकि किसी को कोई चोट नहीं आई है…
पूरा मामला धरमजयगढ़ वन मंडल अंतर्गत छाल रेंज के बनहर बिट की है।