घरघोड़ा थाना प्रभारी ने कोटवारों संग बैठक कर जिम्मेदारियों से कराया अवगत, उत्कृष्ट कार्य करने वालों का किया उत्साहवर्धन

घरघोड़ा थाना प्रभारी ने ली थानाक्षेत्र के कोटवारों की बैठक, उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित

एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम घरघोड़ा 14 सितंबर। आज थाना घरघोड़ा में थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव की अध्यक्षता में थाने में कोटवारों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से विशेष रणनीति पर चर्चा की गई। थाना प्रभारी ने साफ कहा कि क्षेत्र में अवैध रूप से नशे के सामानों की बिक्री करने वालों और असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही सुनसान क्षेत्रों में नशापान करने वालों पर रोक लगाने के लिए पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने की जानकारी दी गई।
थाना प्रभारी ने सभी से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्र में आने वाले बाहरी व्यक्तियों की जानकारी तत्काल पुलिस को दें ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर समय रहते नियंत्रण पाया जा सके। बैठक में उपस्थित लोगों को साइबर अपराध, महिला संबंधी अपराध, यातायात नियमों और नये कानूनों की भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर अच्छे कार्य करने वाले ग्रामीणों व उत्कृष्ट बच्चो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सभी सहित थाना स्टाफ मौजूद रहा।
इसी क्रम में थाना प्रभारी ने उन्हें अपने दायित्वों के अनुरूप कार्य करने और गांव की प्रत्येक गतिविधि की जानकारी समय-समय पर थाना पुलिस को देने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी ने सक्रिय रूप से कार्य करने वाले कोटवारों को प्रशस्ति