Latest News

लिबरा में संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ समापन

अमरदीप चौहान/अमरखबर:तमनार। संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 दिनांक 20-12-2024 को छत्तीसगढ़ शासन शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का  समापन क्रीड़ा प्रभारी श्री फिरत लाल सिदार संकुल प्राचार्य एवं सहायक क्रीड़ा प्रभारी शिव शंकर भगत संकुल समन्वयक जी के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ। जिसमें संकुल लिबरा के अंतर्गत चार माध्यमिक शाला पाँच प्राथमिक शाला के प्रतिभागी छात्र छात्राएं शिक्षक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थिति हुए।

जिसमे संकुल के प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर में विभिन खेलों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल किए प्राथमिक स्तर में बालक बालिका खो-खो, बालक बालिका संखली और बालक बालिका कबड्डी में पहले स्थान पर, रिले रेस बालक बालिका प्रथम 80 मीटर दौड श्रीधर सिदार प्रथम प्राथमिक शाला कोंड़केल रहा जबकि माध्यमिक स्तर में बालक बालिका कबड्डी और बालक बालिका संखली में पहले स्थान पर माध्यमिक शाला कोंड़केल रहा एवं बालक बालिका खो-खो माध्यमिक शाला सारसमाल रहा एवं सभी एकल प्रतियोगिताओं गोला फेंक में अलका सिदार प्रथम , 100 मीटर में शारदा सिदार प्रथम, रिले रेस बालिका प्रथम माध्यमिक शाला कोंड़केल के बच्चे रहे ।

व्यक्तिगत खेल में प्रेरणा सिदार प्राथमिक शाला कोंड़केल चैम्पियन एवं शारदा सिदार माध्यमिक शाला कोंड़केल चैम्पियन रही इस प्रकार संकुल स्तरीय टूर्नामेंट में इस बार संकुल चैम्पियनशिप का खिताब प्राथमिक व माध्यमिक शाला कोंड़केल के नाम रहा एवं उप चैम्पियन सारसमाल के खाते में रहा जिन्हे  गांव वाले हमारे मुख्य अतिथियो एवं दर्शकों ने बच्चों को उत्साहित एवं बधाई दिये।

कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य तिथि सम्मानीय श्री दयानंद पटनायक जी SMDC अध्यक्ष हाई स्कूल लिब्रा अध्यक्ष ग्राम पंचायत लिबरा सरपंच  श्रीमती लक्ष्मी लखेश्वर सिदार जी ग्राम पंचायत सारसमाल सरपंच श्रीमती सुनती शिवपाल भगतजी, ग्राम पंचायत सरपंच कोंड़केल सरपंच श्रीमती रमिला रोहित सिदार जी ग्राम पंचायत सरपंच श्री दुलामणी राठिया जी एवं चारों ग्राम पंचायत के पंचगण विशेष आतिथि श्री नरेश यादव जी SMC अध्यक्ष  ms लिबरा श्री राजेश बेहरा जी एसएमसी अध्यक्ष MS झिकाबहाल, सुरेश सिदार जी एसएमसी अध्यक्ष PS कोडकेल, उसतराम पटेल जी SMC अध्यक्ष  MS कोंड़केल, चैतराम राठिया जी बृजभूषण गुप्ता जी एसएमसी अध्यक्ष  ps बालजोर, राजकुमार चौधरी जी शिवपाल भगत जी रोहित सिदार जी नीलकंठ बेहरा जी नारद सिदार जी, रवि सागर जी, रमेश पटेल जी एवं सभी खेल प्रभारी शिक्षक एवं शिक्षिकाए सभी उपस्थित रहे साथ ही साथ सभी खेलों में सभी का भरपूर योगदान रहा।

जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान..✍️

Amar Chouhan

AmarKhabar.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है, इस पोर्टल पर राजनैतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, देश विदेश, एवं लोकल खबरों को प्रकाशित किया जाता है। छत्तीसगढ़ सहित आस पास की खबरों को पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़ पोर्टल पर प्रतिदिन विजिट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button