Latest News

रायगढ़ में मॉडिफाई साइलेंसर पर बड़ी कार्रवाई: पुलिस ने रोड रोलर से कुचलकर किए 200 अवैध साइलेंसर नष्ट

फ्रीलांस एडिटर अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़, 21 नवंबर।

शहर में बढ़ते शोर प्रदूषण और यातायात नियमों के उल्लंघन पर लगाम कसने के लिए रायगढ़ पुलिस ने शुक्रवार को एक सख्त और संदेशपूर्ण कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन में आयोजित विशेष नष्टीकरण कार्यक्रम में करीब 200 मॉडिफाई साइलेंसरों को रोड रोलर से कुचलकर नष्ट किया गया।

यह वे सभी साइलेंसर थे, जिन्हें गत माह ट्रैफिक पुलिस ने शहर के विभिन्न इलाकों में अभियान चलाकर जब्त किया था। इस कार्रवाई में उन बाइक चालकों पर चालान भी किया गया था, जिन्होंने मानक साइलेंसर हटाकर तेज, कर्कश और कानों को झकझोरने वाली ध्वनि देने वाले मॉडिफाई साइलेंसर लगाए थे।

35 हजार वाहनों पर कार्रवाई, 3.45 करोड़ रुपये जमा

मीडिया से चर्चा करते हुए एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि वर्तमान वर्ष में अब तक मोटर व्हीकल एक्ट के विभिन्न प्रावधानों के तहत 35 हजार वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई है। इनसे लगभग 3.45 करोड़ रुपये समन शुल्क के रूप में वसूलकर शासन के खाते में जमा कराया गया है।

एसपी पटेल ने कहा कि अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था के साथ सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना पुलिस की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है। तेज आवाज वाले मॉडिफाई साइलेंसर न सिर्फ नियमों का उल्लंघन हैं, बल्कि सड़क सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा भी बनते हैं। इसी कारण इन्हें जड़ से खत्म करने की कार्रवाई को प्राथमिकता दी गई।

सामुदायिक भवन के सामने रोड़ रोलर से किया नष्टीकरण

नष्टीकरण कार्यक्रम पुलिस सामुदायिक भवन के सामने स्थित सीसी रोड पर आयोजित किया गया। पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में जब्त किए गए सभी 200 मॉडिफाई साइलेंसरों को एक स्थान पर रखा गया और फिर रोड रोलर चलाकर उन्हें पूरी तरह नष्ट कर दिया गया।

नियम पालन की अपील

एसपी ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी नागरिक यातायात नियमों का पूरी गंभीरता से पालन करें, ताकि शहर में सुरक्षित और अनुशासित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

अधिकारी एवं स्टाफ रहे मौजूद

कार्यक्रम में एडिशनल एसपी आकाश मरकाम, डीएसपी ट्रैफिक उत्तम प्रताप सिंह, एएसआई राजेन्द्र पटेल, हेड कांस्टेबल मुकेश चौहान, जितेन्द्र जोशी, शीतल पाण्डेय, कांस्टेबल दिनेश डनसेना, बलवंत राठिया, जक्शन बघेल, संतोष पाण्डेय, विजय सिदार, प्रमोद सागर, सैनिक धनेश सिदार सहित ट्रैफिक स्टाफ के कई सदस्य उपस्थित रहे।

रायगढ़ पुलिस की इस कार्रवाई ने शहर में एक स्पष्ट संदेश दिया है — नियम तोड़ने वालों पर सख्ती जारी है और सड़क सुरक्षा से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा।

Amar Chouhan

AmarKhabar.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है, इस पोर्टल पर राजनैतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, देश विदेश, एवं लोकल खबरों को प्रकाशित किया जाता है। छत्तीसगढ़ सहित आस पास की खबरों को पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़ पोर्टल पर प्रतिदिन विजिट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button