रायगढ़ में पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ की जिला कार्यकारिणी घोषित, नए पदाधिकारियों का हुआ चयन

सम्पादक अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़: पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ ने रायगढ़ जिले में अपनी जिला कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार यादव और प्रदेश महासचिव निहारिका श्रीवास्तव की ओर से जारी एक पत्र के अनुसार, रायगढ़ जिला इकाई के नए पदाधिकारियों की सूची को प्रदेश स्तर पर अनुमोदन के बाद पारित किया गया है। यह निर्णय रायगढ़ में आयोजित एक बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया, जिसमें प्रदेश के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।
नई जिला कार्यकारिणी में योगेश मालाकार को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है, इसके अलावा संतोष चौहान लैलूंगा जिला उपाध्यक्ष, दीपक मालाकार जिला कोषाध्यक्ष, अमरदीप चौहान जिला महासचिव के रूप में चुने गए हैं।
प्रदेश उपाध्यक्ष विश्व प्रकाश शर्मा, नसीम कुरैशी, अब्दुल हमीद, अमर सदाना, प्रदेश महासचिव निहारिका श्रीवास्तव, प्रदेश कोषाध्यक्ष कुलेश्वर सिन्हा, प्रदेश सचिव प्रताप नारायण बेहरा और प्रदेश मीडिया प्रभारी देवघर साहू व प्रकाश कुमार यादव की उपस्थिति में यह प्रस्ताव पारित हुआ। सभी पदाधिकारियों ने नए चयनित सदस्यों को अपनी शुभकामनाएं दीं।
प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने कहा कि यह नई टीम पत्रकार महासंघ के उद्देश्यों को मजबूती प्रदान करेगी और रायगढ़ जिले में पत्रकारिता के हित में कार्य करेगी। प्रदेश महासचिव निहारिका श्रीवास्तव ने भी नए पदाधिकारियों से संगठन के प्रति समर्पण और सक्रियता की अपेक्षा जताई।
इस घोषणा के साथ ही पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ ने संगठन को और सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।