रायगढ़ में जीजा और साले ने मिलकर चुराई बकरी, सात हजार रुपये में बेचा
सम्पादक अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में जीजा और साले ने मिलकर एक ग्रामीण के घर का ताला तोड़कर दो बकरी की चोरी कर 7 हजार रूपये में बेच देने का मामला सामने आया है। गांव के ग्रामीणों ने दोनों आरोपियों को बंधक बनाकर डायल 112 टीम को इस घटना से अवगत करा दिया है। उक्त मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पटकुरा लखनपुर निवासी संतराम मझवार के घर में 01 मार्च की रात 2 बजे के आसपास घर का ताला तोड़कर दो लोगों ने मिलकर दो बकरी की चोरी कर ली। अगले दिन सुबह इस घटना की जानकारी मिली जिसके बाद संतराम ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि नकना निवासी रतनलाल और उसका साला रामसुंदर निवासी बिनिया ने ही उसके दोनों बकरी की चोरी की घटना को अंजाम दिया है और उन्होंने उसके दोनों बकरी को खम्हार गांव में एक कोचिया के पास 7 हजार रूपये में बेच दिया है। जिसके बाद पीड़ित संतराम ने गांव के अन्य लोगों के साथ दोनो जीजा और साला से कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने चोरी की बात को स्वीकार किया है। बकरी चोर रतनलाल ने यह भी बताया कि उसने जिसके पास बकरी बेची है उसका नाम नही जानता लेकिन देखते ही पहचान लेगा। उसने बकरी बेचने से पहले उसे जरूर बताया है कि यह दोनो बकरी चोरी का है। बकरी मालिक संतराम मंझवार ने बताया कि रात 2 बजे के आसपास उसकी दो बकरी चोरी हुई थी काफी खोजबीन करने के बाद उसे पता चला कि दो लोगों ने मिलकर उसकी बकरी को किसी के पास बेच दिया है दोनों आरोपी को पकड लिया गया है और डायल 112 को इसकी सूचना दे दिया है वह दोनों आरोपी को बकरी चोरी मामले में जेल भेजना चाहता है।