Latest News

रायगढ़ में अवैध कबाड़ पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 49 टन स्क्रैप जब्त, लेकिन काले धंधे का जाल अब भी बरकरार

सम्पादक जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़, 3 सितंबर 2025: पूंजीपथरा थाना पुलिस ने अवैध कबाड़ परिवहन के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए दो ट्रक और दो माजदा वाहनों से करीब 49.44 टन लोहे का स्क्रैप जब्त किया है, जिसकी अनुमानित कीमत 13.76 लाख रुपये है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन और डीएसपी सुशांतो बनर्जी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राकेश मिश्रा की अगुवाई में यह कार्रवाई सालासर चौक गेरवानी और सामारूमा मंदिर के पास की गई। चारों वाहन चालकों के पास परिवहन संबंधी वैध दस्तावेज नहीं थे, जिसके चलते उनके खिलाफ भादंवि की धारा 35(क)(ड) बीएनएसएस/303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

जब्त वाहनों और स्क्रैप का विवरण:
1. **6 चक्का माजदा (CG 13 AJ 0821)**: चालक अनुज कुमार (गया, बिहार), 7 टन स्क्रैप, कीमत 2.10 लाख रुपये।
2. **6 चक्का माजदा (CG 07 CL 8198)**: चालक मनोज कुमार कुर्रे (सारंगढ़-बिलाईगढ़), 9 टन स्क्रैप, कीमत 2.70 लाख रुपये।
3. **12 चक्का ट्रक (OD 16 K 7306)**: चालक मोहम्मद बादशाह (झारसुगुड़ा, ओडिशा), 20 टन स्क्रैप, कीमत 5.60 लाख रुपये।
4. **12 चक्का ट्रक (CG 15 AC 1490)**: चालक दिपु कुमार (औरंगाबाद, बिहार), 13.44 टन स्क्रैप, कीमत 3.36 लाख रुपये।

पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप, लेकिन धंधा अब भी जारी
पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध कबाड़ परिवहन करने वाले गिरोहों में हड़कंप मच गया है। बावजूद इसके, पूंजीपथरा थाना क्षेत्र में अवैध कबाड़ का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा। सूत्रों के अनुसार, इस काले धंधे में न केवल स्थानीय कबाड़ी, बल्कि कुछ कंपनियों के लोग भी शामिल हो सकते हैं। सवाल उठता है कि यदि कबाड़ की खरीद-बिक्री पर रोक लग जाए, तो क्षेत्र में इतनी बड़ी मात्रा में कबाड़ कहां से आ रहा है?

क्या है कबाड़ के धंधे का राज?
जानकारों का मानना है कि अवैध कबाड़ का यह धंधा संगठित तरीके से चल रहा है। कबाड़ की आपूर्ति और मांग का एक गहरा नेटवर्क इस क्षेत्र में सक्रिय है। विशेषज्ञों का कहना है कि जब तक कबाड़ की खरीद करने वाले बड़े खिलाड़ियों पर नकेल नहीं कसी जाएगी, तब तक इस धंधे को पूरी तरह रोकना मुश्किल होगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ कंपनियां और बड़े व्यापारी इस अवैध कारोबार को बढ़ावा दे रहे हैं, जिसके कारण कबाड़ का परिवहन लगातार जारी है।

पुलिस की चुनौती
पुलिस की लगातार कार्रवाइयों के बावजूद इस धंधे का जाल टूट नहीं रहा। पूंजीपथरा पुलिस ने इस कार्रवाई में निरीक्षक विजय कुमार एक्का, प्रधान आरक्षक नंद साय कंवर, विनीत तिर्की, जगीत राठिया और आरक्षक अभिषेक द्विवेदी, आदिकंद प्रधान की सक्रिय भूमिका रही। लेकिन अब जरूरत है कि पुलिस इस धंधे की जड़ तक पहुंचे और उन बड़े मगरमच्छों पर कार्रवाई करे, जो इस अवैध कारोबार को संरक्षण दे रहे हैं।

जनता से अपील
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि उनके पास अवैध कबाड़ परिवहन या इस धंधे से जुड़ी कोई जानकारी हो, तो वे नजदीकी थाने में सूचित करें। साथ ही, यह भी सवाल उठता है कि जब तक कबाड़ की मांग खत्म नहीं होगी, तब तक इसकी आपूर्ति कैसे रुकेगी? इस काले धंधे को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस के साथ-साथ समाज और प्रशासन को भी मिलकर काम करना होगा।

Amar Chouhan

AmarKhabar.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है, इस पोर्टल पर राजनैतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, देश विदेश, एवं लोकल खबरों को प्रकाशित किया जाता है। छत्तीसगढ़ सहित आस पास की खबरों को पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़ पोर्टल पर प्रतिदिन विजिट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button