Latest News

रायगढ़ जिले में इस बार 24 सरपंच निर्विरोध निर्वाचित

अमरदीप चौहान/अमरखबर:रायगढ़। रायगढ़ जिले में इस बार 24 सरपंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं इन पंचायतों में रायगढ़ से लोइंग व उसरौट, पुसौर से सराईपाली, जोगीतराई, डूमरपाली, लिंजीर, बरपाली व परसापाली, खरसिया से तेंदूमुड़ी, गुरदा व बानीपाथर, घरघोड़ा से पतरापाली, तमनार से कचकोबा, टिहलीरामपुर व नूनदरहा, लैलूंगा से कटकलिया व ढोर्रोबीजा, धरमजयगढ़ से देउरमार, महाराजगंज, पुरुंगा, बरतापाली, रुंवाफूल, रतनपुर व बरबसपुर शामिल हैं। पुसौर के लिंजीर में पहले ही इसकी संभावना जताई गई थी। यह पंचायत अजा महिला के लिए आरक्षित है और गांव में केवल एक ही परिवार है।

Amar Chouhan

AmarKhabar.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है, इस पोर्टल पर राजनैतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, देश विदेश, एवं लोकल खबरों को प्रकाशित किया जाता है। छत्तीसगढ़ सहित आस पास की खबरों को पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़ पोर्टल पर प्रतिदिन विजिट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button