Latest News
रायगढ़ जिले में इस बार 24 सरपंच निर्विरोध निर्वाचित

अमरदीप चौहान/अमरखबर:रायगढ़। रायगढ़ जिले में इस बार 24 सरपंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं इन पंचायतों में रायगढ़ से लोइंग व उसरौट, पुसौर से सराईपाली, जोगीतराई, डूमरपाली, लिंजीर, बरपाली व परसापाली, खरसिया से तेंदूमुड़ी, गुरदा व बानीपाथर, घरघोड़ा से पतरापाली, तमनार से कचकोबा, टिहलीरामपुर व नूनदरहा, लैलूंगा से कटकलिया व ढोर्रोबीजा, धरमजयगढ़ से देउरमार, महाराजगंज, पुरुंगा, बरतापाली, रुंवाफूल, रतनपुर व बरबसपुर शामिल हैं। पुसौर के लिंजीर में पहले ही इसकी संभावना जताई गई थी। यह पंचायत अजा महिला के लिए आरक्षित है और गांव में केवल एक ही परिवार है।