ग्राम कोर्रा के गरीब परिवार के बेटे सुरेश चौहान बनेंगे सब इंस्पेक्टर

अमरदीप चौहान/अमरखबर:रायगढ़। ग्राम पंचायत कोर्रा के सुरेश चौहान जी का सब इंस्पेक्टर में चनियत होने पर पूरे अंचल के साथ साथ उनके परिजन भी अपने आप को गौरवान्वित महसूस किए तथा उनके स्वागत के आयोजन में उनके घरवाले एवं परिजन पूरे गांव मोहल्ले में रैली निकालकर स्वागत का आयोजन किए एवं सारंगढ़ बरमकेला के सामाजिक पदाधिकारियों का हुजूम आशीर्वाद व शुभकामनाएं देने के लिए उमड़ पड़ा । क्योंकि यह इस अंचल में प्रथम ऐसे व्यक्ति है जिन्होंने ये इतिहास रचा है ।
सुरेश चौहान जी प्रथम प्रयास में ही यह परीक्षा पास कर गए हालांकि उनका यूपीएससी परीक्षा में भी शुरू से तैयारी जारी था। हर मुश्किल परिस्थितियों में घर के साथ साथ उनके दीदी श्रीमती सुलेशिनी चौहान जी का भी हर संभव आर्थिक सहयोग रहा है । उनके माता पिताजी जी का कहना था कि जमीन गिरवी रखकर पढ़ाया लिखाया आज बेटा इस मुकाम को हासिल किया आज सब कुछ दुख दर्द खुशी में बदल गया ।
इस आयोजन में श्री संतलाल चौहान (बहनोई) श्री राजीव चौहान (बड़े भैया) , संजीत चौहान(जीजा), नरेश चौहान (भाई)का भरपूर सहयोग मिला ।
श्री सुरेश चौहान जी का कहना है कि लगातार मेहनत और लगन से आपको अकल्पनीय परिणाम मिल सकता है जिसका मैने आज अनुभव किया ।
निश्चित रूप से उनकी यह सोच और विचार ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं के लिए प्रेरणा दायक है की हम अगर शिक्षा को चुनते है तो हमारा भाग्योदय तय है ।
शिक्षा जीवन का आधार ,भविष्य का निर्माण है।