राबो–बिलासखार मार्ग पर भीषण भिड़ंत: दो युवकों की मौके पर मौत, दो गंभीर—पूंजीपथरा पुलिस जांच में जुटी

फ्रीलांस एडिटर अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़/पूंजीपथरा। पूंजीपथरा थाना क्षेत्र में राबो और बिलासखार के बीच सोमवार दोपहर हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। लगभग दोपहर 3 बजे KTM और स्प्लेंडर मोटरसाइकिलों की आमने-सामने जोरदार टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भयावह था कि दोनों मोटरसाइकिलें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।
मृतकों की पहचान बसंत राठिया और रूपलाल राठिया के रूप में
घटना में मृतकों के नाम
बसंत राठिया, निवासी बिलासखार
रूप लाल राठिया, निवासी भुईकुर्री (राबो के पास)
बताए गए हैं। दोनों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

दो गंभीर घायल—रायगढ़ रिफर
हादसे में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं—
देवसिंह चौहान, निवासी बिलासखार
एक अन्य युवक, निवासी बानीपाठर
दोनों को पहले घरघोड़ा अस्पताल ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रायगढ़ जिला अस्पताल रिफर किया गया है।

KTM–स्प्लेंडर में सीधी भिड़ंत
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि राबो–बिलासखार मार्ग पर दोनों बाइक तेज रफ्तार में थीं और मोड़ पर अचानक सामने आ जाने से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े।
पुलिस ने संभाला मोर्चा, शव कब्जे में
सूचना मिलते ही एसआई विजय एक्का पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई शुरू कर दी है।
मोटरसाइकिलों के मलबे को हटाकर मार्ग को पुनः सुचारु कराया गया।
हादसे ने उठाए सुरक्षा के सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार और ब्लाइंड स्पॉट के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क पर स्पीड कंट्रोल और संकेतक लगाने की मांग की है।
समाचार सहयोगी हरीश चौहान