मेडिकल कॉलेज के सामने एक वाहन ने वार्ड ब्वॉय को चपेट में लिया, मौके पर ही हो गई मौत
अमरदीप चौहान/अमरखबर:रायगढ़ | बुधवार की दोपहर मेडिकल कॉलेज के सामने एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से वार्ड ब्वॉय की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार तेजकुमार सिंह मेडिकल कॉलेज के फिजियोथेरापी वार्ड में वॉड ब्वॉय था। बुधवार की दोपहर वह हॉस्पिटल से छुट्टी कर अपने किराए का मकान शांति बिहार चक्रधरनगर जा रहा था। वह गेट के बाहर निकाला ही था कि तेज रफ्तार वाहन ने उसे अपने चपेट में ले लिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वाहन बिर्रा डभरा से बुकिंग से मेडिकल कॉलेज आया था। चालक राहुल सतनामी वाहन की चाबी सोनू सहिस को देकर फरार हो गया। पुलिस वाहन को जब्त कर आरोपी की खोजबीन में लगी है। तेजकुमार अपने पत्नी के साथ शांति बिहार में रहता था। गुरुवार को पीएम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। पुलिस इस मामले में आगे की जाँच कार्यवाही कर रही है।