माँ गंगा आरती की विख्यात नदी संरक्षण संदेश देने वाली साध्वी प्रज्ञा जी को नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन ने किया सम्मानित

चाहे धार्मिक हो या सामाजिक प्रकृति संरक्षण करने सन्देश देने वाले पूज्यनीय है…. रेन्शी श्याम गुप्ता
सर्व समाज को एक सूत्र में बांधने के महान सेवा कार्य कर रही है देवी तुल्य साध्वी प्रज्ञा दीदी….हिमांशु चौहान
अमरदीप चौहान/अमरखबर:रायगढ़ / राष्ट्रीय विचारधारा के साथ साथ सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने वाले नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन लागातार विगत तीन वर्षों से छत्तीसगढ़ में अलग अलग क्षेत्रो में रचनात्मक सेवा कार्य करने वाले महान व्यक्तित्व एवं संगठन को सम्मानित कर रहा हैं जिसके कड़ी में नदी संरक्षण गंगा आरती नेतृत्व ऐतिहासिक नाम देश के विख्यात कथावाचक साध्वी प्रज्ञा जी को नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन के तरफ से आज जिले के समाजसेवी रामचरित मानस कथावाचक गोकुलानंद पटनायक के मुख्य आतिथ्य में राष्ट्रीय अध्यक्ष संस्थापक रेन्शी श्याम गुप्ता, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष हिमांशु चौहान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिरुद्ध गुप्ता सहित भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन के प्रदेश कार्यकारि अध्यक्ष दयानंद पटनायक एवं अन्य पदाधिकारी के गरिमामय उपस्थिति में राष्ट्रपति पुरुस्कृत बेलमेटल की मूर्ति असम शाल श्रीफल से सम्मानित कर नदी संरक्षण माँ गंगा आरती नेतृत्व की सराहना करते हुए महाअभियान की प्रशंसा की गई साथ ही गौमाता संरक्षण के लिए रायगढ़ जिले में विशेष कार्य करने निवेदन किया गया ज्ञात रहे देश विदेश में विख्यात साध्वी प्रज्ञा दीदी जी की देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री एवं मंत्री राज्य सरकार भारत सरकार सहित कई सैकड़ों संगठन ने उन्हें सम्मानित किया है जो सामाजिक भेदभाव को लेकर भी समाज को एक सूत्र में बांधने के महान कार्य कर रही है संस्थापक रेन्शी श्याम गुप्ता ने कहा कि देश में प्रकृति संरक्षण सेवा कार्य करने वाले पूज्यनीय है चाहे वो धार्मिक स्तर पर हो या सामाजिक स्तर पर वर्तमान देश की स्थिति सामाजिक कुरीतियों को धार्मिक कुरीतियों को खत्म करने की जरूरत है जिससे सर्व समाज से अलगाव वाद खत्म हो सब एक होकर बिना भेदभाव के देश को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाए वहीँ युवा अध्यक्ष हिमांशु चौहान ने कहा आदरणीय प्रज्ञा दीदी जी सामाजिक भेदभाव को खत्म करने के संदेश भी लागातार दे रही है जिसके लिए जितनी प्रसंसा की जाए कम है हमारी प्रयास होगी दीदी के सहयोग से समाज के भीतर भेदभाव खत्म हो ऐसे प्रयास करेंगे l