सार्वजनिक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ ग्राम लिबरा में आयोजित
लैलूंगा – ग्राम पंचायत लिबरा में सार्वजनिक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन 9 मार्च दिन रविवार को कलश यात्रा के साथ कथा का शुभारंभ होने जा रहा है जिसमें समस्त श्रद्धालु भक्तगण कथा का श्रवण एवं रसपान करने का शुभावसर मिलेगा जिसमें अपने जीवन को कृतार्थक करें। एवं भागवत भाव से कथा का श्रवण करते हुए अपने निजी जीवन में उतरना है।श्रीमद् भागवत पुराण को भगवान कृष्ण का साहित्यिक अवतार माना जाता है. श्रीमद् भागवत कथा सुनने से आध्यात्मिक विकास और भगवान के प्रति भक्ति गहरी होती है. श्रीमद् भागवत कथा स्वयं की प्रकृति और परम वास्तविकता के बारे में सिखाती है।भागवत कथा में साधन-ज्ञान, सिद्धज्ञान, साधन-भक्ति, सिद्धा-भक्ति, मर्यादा-मार्ग, अनुग्रह-मार्ग, द्वैत, अद्वैत समन्वय के साथ प्रेरणादायी विविध उपाख्यानों का संग्रह है। अतः आप कार्यक्रम में पधार कर पुण्य के भागीदार बने।

भागवत कथा का कार्यक्रम विवरण
9 मार्च रविवार दोपहर 3:00 से कलश यात्रा
10 मार्च सोमवार कथा महात्म्य भक्ति संवाद
11 मार्च मंगलवार परीक्षित जन्म
12 मार्च बुधवार शिव विवाह, ध्रुव
चरित्र ,वामन अवतार
13 मार्च गुरुवार राम कथा, कृष्ण
जन्मोत्सव
14 मार्च शुक्रवार बाल लीला, गोवर्धन
पूजा,छप्पन भोग
15 मार्च शनिवार रासलीला,गोपी उद्धव
प्रसंग ,रुक्मणी विवाह
16 मार्च रविवार सुदामा चरित्र
17 मार्च रविवार हवन व्यास विदाई,
पूर्णाहुति l
कथा व्यास – पंडित महेंद्र शर्मा जी।
देवकीनंदन ठाकुर जी के शिष्य

दिव्य एवं भव्य हास्य कवि सम्मेलन
कलश यात्रा के पश्चात रात्रि 9:00 बजे से भव्य हास्य कवि सम्मेलन होगा जिसमें आमंत्रित कवि निरंजन साय- श्रृंगार,कृष्णा भारती – हास्य व्यंग, कौशल महंत ‘ कौशल’ गीतकार ,प्रकाश शर्मा – ओज, कुमार करनिक – सबरस, रश्मि मंजुला पंडा- श्रृंगार, जगबंधु राम यादव’ डमरु’ आध्यात्म कलमकार एवम् मंच संचालन करता रहेंगे जिसमें आप सब हास्य कवि सम्मेलन में शामिल होकर आनंद लेवे।
लैलूंगा ब्लाक रिपोर्टर- सुरेश गुप्ता की रिपोर्ट