भाजपा के दिग्गज ननकीराम कंवर का अपनी ही सरकार पर प्रहार, मुख्यमंत्री निवास के बाहर धरने का ऐलान

एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम कोरबा। राज्य की सत्ता में बैठी अपनी ही पार्टी की सरकार के खिलाफ पूर्व गृहमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता ननकीराम कंवर अब सख्त तेवर में नजर आ रहे हैं। कलेक्टर को हटाने की मांग पर अडिग कंवर ने चार अक्टूबर को मुख्यमंत्री निवास, रायपुर के सामने धरने पर बैठने की घोषणा कर दी है। इसकी आधिकारिक सूचना उन्होंने रायपुर कलेक्टर को भी भेज दी है।
कंवर का आरोप है कि मुख्यमंत्री और मंत्रियों से कई बार शिकायत करने के बावजूद कोरबा कलेक्टर के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उनका कहना है कि सरकार पर कुछ चुनिंदा अफसरों का नियंत्रण हो गया है, जिसके चलते मुख्यमंत्री तक वास्तविकता नहीं पहुंच पाती और उन्हें गुमराह किया जाता है।
पूर्व गृहमंत्री का कहना है कि उन्होंने कांग्रेस सरकार के दौरान उजागर किए गए पीएससी घोटाला, शराब घोटाला, दवाई खरीदी घोटाला और कोयला समेत कई मामलों में केंद्र से शिकायत की थी। उन मामलों में कई अफसरों और नेताओं पर गाज भी गिरी थी। लेकिन भाजपा सरकार में उनकी शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि जब वरिष्ठ नेता की शिकायतों को नजरअंदाज किया जा रहा है, तो आम कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों की बात पर किस तरह संज्ञान लिया जाएगा, यह बड़ा सवाल है।