बिना अनुमति के अडानी ग्रुप चलाता रहा ड्रोन कैमरा!! ग्रामवासी ने ड्रोन किया जप्त

सम्पादक अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़ जिले के तमनार तहसील अंतर्गत ग्राम रोडोपाली ग्रामीण क्षेत्र मे दिनांक 4 अप्रैल 2025 को ग्राम सभा की परमिशन के बिना ड्रोन कैमरा अडानी कंपनी के कर्मचारयों द्वारा चला रहा था। बताया जा रहा है की कैमरे के माध्यम से परिसम्पत्तियों का सर्वेक्षण किया जा रहा था। रोडोपाली और ढोलनारा के बीच रेलवे लाइन किनारे ड्रोन कैमरा चला जा रहा था जहाँ रोडोपाली के सरपंच, पंच और ग्रामवासी उपस्थित हुये और कहा कि बिना ग्राम प्रस्ताव के क्यों ड्रोन चला रहे हो, बिना ग्राम प्रस्ताव के अपने ड्रोन कैमरा को चलाये हो तो हमारे ग्राम पंचायत में आप ड्रोन कैमरा को जमा कर दो जिस दिन ग्राम पंचायत की बैठक होगी उस दिन आपको ड्रोन कैमरा हमारे ग्राम पंचायत से वापस दिया जाएगा। मौके पर सरपंच, पंच उपस्थित रहे और बोला गया की बिना ग्राम प्रस्ताव के ड्रोन कैमरा नहीं चलना चाहिए आपको पहले भी बोला गया था और आपने हमारे पास जो लेटर भेजा गया था उसके जवाब में भी हमने मना किया था। सरपंच और ग्रामवासीयों द्वारा बोला गया कि बिना ग्राम प्रस्ताव के आप यहाँ ड्रोन कैमरा चला रहे हो यह पांचवीं अनुसूची क्षेत्र है इस वजह से हमारे ग्राम पंचायत में आपका ड्रोन कैमरा जप्त रहेगा।

