प्रांतीय सोढ़ी महासभा तैयारी हेतु बैठक सम्पन्न
तमनार। प्रदेश स्तरीय सोढ़ी समाज महासभा को लेकर प्रदेश के प्रमुख सदस्यों द्वारा बैठक आहूत किया गया जिसमें विभिन्न जिले से सोढ़ी समाज के सदस्यों ने भाग लिया सर्व प्रथम इष्ट देव अर्धनरेश्वर की पूजा अर्चना की गई।
ततपश्चात प्रदेश महासचिव रमेश बेहरा के द्वारा बिंदुवार चर्चा हेतु विषयो को रखा गया एवम महासभा की तैयारी हेतु विस्तृत चर्चा की गई चर्चा के दौरान विभिन्न विषयों पर एक मत होकर प्रस्ताव भी पास किया गया जिसमें प्रमुख रूप से विवाह पूर्व होने वाले प्री वेडिंग फोटो शूट को समाज के सभी सदस्यों ने एक मत से बंद करने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया एवम अन्य कई विषयों को विकास खण्ड स्तर से भी चर्चा कर प्रस्ताव लेन हेतु निर्देशित किया गया प्रत्येक विकास खण्ड में बैठक करने हेतु कहा गया एवम बैठक प्रभारी नियुक्त की गई महासभा में स्वजातीय बन्धुओ का प्रतिभा सम्मान करने हेतु सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया
जिसमें कला शिक्षा खेलजगत एवम अन्य विषयों में पारंगत स्वजातीय बन्धुओ का सम्मान किया जाना तय हुआ प्रांतीय सोढ़ी महासभा तिथि निर्धारण के सम्बंध में सर्व सम्मति से 9 जून 2024 को स्थान मंगलम भवन तमनार में किये जाने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से तिलक बेहरा सतीश बेहरा रमेश बेहरा ठण्डाराम बेहरा चिंतामणि बेहरा मनबोध बेहरा आनन्द बेहरा गौरीशंकर बेहरा प्रताप बेहरा लिंगराज बेहरा हरेश बेहरा संतोष बेहरा अरुण बेहरा मोती बेहरा एवम समस्त ब्लाक अध्यक्षो सहित ब्लाक जिला प्रदेश सदस्यों की उपस्थिति रही।