Latest News
आवास हितग्राही के निर्माणाधीन घर के ऊपर गिरा बिजली खम्बा, 2 वर्ष से आवास निर्माण अधूरा!!

सम्पादक अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़। ग्राम पंचायत गौरबहरी के लता यादव पति बाबू लाल यादव के घर ऊपर मे विगत 2साल से बिजली खंभा टूट कर गिर गया है प्रधानमंत्री आवास के ऊपर केबल गिरने से कार्य प्रभावित हो रहा है। केबल मे करेंट आने से घर वाले हर समय दुर्घटना के साए मे जी रहे हैं।
इस संबंध में आवास हितग्राही लता यादव ने बताया कि वे कई बार तमनार बिजली विभाग को सूचना दे चुके हैं सरपंच, बी डी सी, चौकीदार सब को कई बार कहने के बाद आज तक दो साल बीत जाने पर भी बिजली विभाग ने सुधार कार्य नहीं किया है। उनके आवास निर्माण का काम पूरा करते नही बन रहा है। कैसे इस समस्या का समाधान हो करके वे बहुत परेशान हैं।