पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ द्वारा मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन
अमरदीप चौहान/अमरखबर:रायगढ़ /14 अक्टूबर 2024 / पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील यादव के नेतृत्व में आज पूरे प्रदेश के सभी जिलों में पत्रकारों की मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। इसी कड़ी में रायगढ़ जिले में भी कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें पत्रकारों की सुरक्षा और उनके हितों की सुरक्षा हेतु कई महत्वपूर्ण मांगे रखी गईं।
ज्ञापन में प्रमुख रूप से “”पत्रकार सुरक्षा कानून” को तत्काल लागू करने की मांग की गई है। छत्तीसगढ़ राज्य में पत्रकारों को असामाजिक तत्वों, आपराधिक पृष्ठभूमि वाले नेताओं और भ्रष्ट अधिकारियों के हमलों का सामना करना पड़ता है। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि राज्य में रेत, पत्थर, शराब और रियल एस्टेट माफियाओं द्वारा लगातार पत्रकारों को डराया धमकाया जाता है, जिससे उनकी सुरक्षा खतरे में पड़ जाती है। पत्रकार महासंघ ने इस बात पर जोर दिया कि पत्रकारों की सुरक्षा के लिए एक व्यापक और मजबूत कानून बनाए जाएं, ताकि पत्रकार अपने कर्तव्यों का निर्वहन स्वतंत्रता और सुरक्षा के साथ कर सकें।
पत्रकार महासंघ ने राज्य सरकार से पत्रकारों की सुरक्षा और उनके अधिकारों के लिए ठोस और प्रभावी कानून बनाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में मनीष सिंह, पंचम ठाकुर, संजय दास, सुनील नामदेव, कैलाश आचार्य, प्रशांत गुप्ता, ऋतिक श्रीवास, सुशील सिंह और अंकेश यादव शामिल थे।