नगर पंचायत लैलूंगा को भ्रष्टाचारियों ने बना डाला नरक पंचायत लैलूंगा!!

तीन तीन सीएमओ अपने आप को नगर पंचायत का बता रहे सीएमओ
मुलभुत व्यवस्थाएं सुधारने का जिम्मा कोई नहीं लेना चाहता!!
अमरदीप चौहान/अमरखबर:लैलूंगा। नगर पंचायत लैलूंगा जो की पूरे प्रदेश में अपने अनोखे भ्रष्टाचार के नाम से मशहूर है । यहां का भ्रष्टाचार की जांच कभी भी पूरी नहीं हो पाती है।एक भ्रष्टाचार की जांच चलती रहती है और तुरंत दूसरा बड़ा भ्रष्टाचार उजागर हो जाता है।कभी शिक्षा कर्मी भर्ती घोटाला तो कभी ट्रिबलर पोल घोटाला तो कभी व्यवसायिक परिसर आवंटन घोटाला तो अब हजारों के झूले को करोड़ों में खरीदने का घोटाला संविदा कर्मी कर्मचारी रेगुलर सीएमओ का वेतन लेने का मामला भी सुर्ख़ियों में खूब रहा है अभी सितम्बर से नगर पंचायत लैलूंगा में अजब गजब का दौर चल रहा है यह एक नहीं दो नहीं बल्कि वर्तमान में तीन तीन सीएमओ अपने आप को नगर पंचायत का सीएमओ बता रहे है।दीपाली के समय जहां कर्मचारियों का नवंबर का वेतन एक माह पहले दे कर प्रदेश की साय सरकार बड़ा दिल दिखा रही है वही नगर पंचायत लैलूंगा के कर्मचारियों पारिश्रमिक और जनप्रतिनिधियों का मानदेय आधर में लटका पड़ा है।अंधेर नगरी में देखो तो चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है साफ सफाई की व्यवस्था चरमरा चुकी है गालियां अंधेरी पड़ी हुई है कोई भी अधिकारी इस व्यवस्था को दूरस्थ करने के लिए कोई पहल नहीं कर रहा है सभी अधिकारियों को चेक काटने का अधिकार चाहिए ताकि वो भ्रष्टाचार कर सकें नगर की मूलभूत व्यवस्थाएं सुधारने का जिम्मा कोई नहीं लेना चाहता है।