तेज़ रफ़्तार बुलेट बनी मौत का कारण: गड्ढे में गिरने से युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों में मातम
फ्रीलांस एडिटर अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़। लैलूंगा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। गड्ढे में गिरने से बुलेट सवार युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तेज रफ़्तार के चलते मोड़ पर बाइक अनियंत्रित हुई और सीधे गड्ढे में जा गिरी। दुर्घटना में युवक को गम्भीर चोटें आईं, जिनके चलते अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।
घटना के संबंध में मृतक के भतीजे राम लकड़ा ने लैलूंगा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। राम के मुताबिक उसका चाचा जोहान लकड़ा, निवासी बिछीनारा, अपनी दादी शाषिता तिग्गा से मिलने ग्राम पिपराही आया हुआ था। वहां से वह शाम करीब 5:30 बजे अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था।
जोहान लकड़ा जैसे ही ग्राम सुबरा कटंगपारा के पास पहुंचा, सड़क के मोड़ पर उसका वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बुलेट तेज रफ़्तार में थी, जिससे चालक संभल नहीं पाया और बाइक सीधा सड़क किनारे बने गड्ढे में जा गिरी।
हादसे में जोहान के सिर, नाक और मुंह पर गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे लैलूंगा अस्पताल पहुँचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर जैसे ही गांव पहुंची, परिवार और परिचितों में मातम पसर गया।
लैलूंगा पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर मर्ग कायम कर लिया है और प्रकरण की विस्तृत जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ़्तार और अनियंत्रित वाहन को दुर्घटना का मुख्य कारण माना जा रहा है।
यह घटना फिर एक बार सड़क सुरक्षा और ग्रामीण सड़कों में बने गड्ढों की खतरनाक स्थिति को उजागर करती है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि सड़कों की मरम्मत समय पर हो जाए तो ऐसी कई दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।
समाचार सहयोगी केहसि चौहान की रिपोर्ट