03 अक्टूबर को होगा 16वां कोयला सत्याग्रह, ग्रामवासियों ने सर्वसम्मति से लिया निर्णय

तमनार के गारें में कोयला सत्याग्रह की तैयारी बैठक

एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़ जिले के तमनार तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत गारें में 21 सितंबर 2025 को आगामी 16वें कोयला सत्याग्रह की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष उपस्थित रहे।

बैठक का मुख्य उद्देश्य 03 अक्टूबर 2025 को होने जा रहे कोयला सत्याग्रह को सफल बनाने की रणनीति तय करना था। चर्चा के बाद उपस्थित सभी ने सर्वसम्मति से इस सत्याग्रह को बड़े पैमाने पर मनाने का निर्णय लिया।

ग्राम पंचायत गारें के सरपंच रविन्द्र शंकर सिदार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में कई गणमान्य नागरिकों ने अपने विचार रखे। इसमें महेश पटेल, बालकराम चौधरी, बलसाय सिदार, उत्तम सिदार, जयदयाल सिदार, रविन्द्र राठिया, हीरालाल सिदार, कांशीराम सिदार, जगसाय सिदार, रजनी पटेल, गिरजा निषाद, जनकीबाई राठिया और देवना सिदार सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी शामिल हुए।

सभा में वक्ताओं ने कहा कि कोयला खनन और उससे जुड़े औद्योगिक प्रोजेक्ट्स से गांव का पर्यावरण, जलस्रोत और ग्रामीणों की आजीविका गंभीर रूप से प्रभावित हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि खेती और वन ही ग्रामीण जीवन का आधार हैं और इन पर किसी भी तरह के समझौते की अनुमति नहीं दी जा सकती।

ग्रामवासियों ने जोर देकर कहा कि 16वां कोयला सत्याग्रह गांव की आवाज़ और अस्तित्व बचाने का आंदोलन है, जिसमें अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी होगी। इसके लिए आगामी दिनों में जनजागरूकता और तैयारी शिविर भी लगाए जाएंगे।

03 अक्टूबर को होने वाले इस सत्याग्रह में स्थानीय लोगों के अलावा आसपास के गांवों के भी जुड़ने की संभावना है। ग्रामीणों का कहना है कि यह आंदोलन सिर्फ जमीन बचाने का नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के भविष्य और सम्मान की रक्षा का संघर्ष है।
