Latest News
डॉक्टर कालोनी के पास ट्रेलर इंजन पुलिया में गिरी
डॉक्टर कालोनी के पास ट्रेलर इंजन पुलिया में गिरी

घरघोड़ा थाना क्षेत्र से एक बड़ी घटना निकलकर सामने आ रही है जिसमे पुलिया में ट्रेलर की इंजन (केबिन) गिर गई है बताये अनुसार ट्रेलर कोयले से भरी हुई है। उक्त वाहन घरघोड़ा नगर से होकर बायपास की तरफ जा रही थी तभी ट्रेलर क्रमांक CG 13 LA 9310 अनियंत्रित होकर ट्रेलर की हॉर्स पुलिया में गिर गई है वहीं ट्राली पहले ही टीआरएन गेस्ट हॉउस के सामने पलट गई थी जिसकी वजह से ट्रेलर अनियंत्रित होने की सम्भावना जताई जा रही है.. बहरहाल पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और आगे की जाँच की जा रही है।