खरसिया में महिला के घर घुसकर दबंगई, अश्लील टिप्पणी से शुरू हुआ विवाद मारपीट तक पहुँचा

फ्रीलांस एडिटर अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम खरसिया।
भूपदेवपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रक्सापाली से एक बेहद गंभीर और चिंताजनक मामला सामने आया है, जिसने ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं की सुरक्षा पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं। गांव की निवासी गायत्री चौहान के साथ न केवल अश्लील टिप्पणी की गई, बल्कि देर रात उसके घर में घुसकर गाली-गलौज और मारपीट जैसी शर्मनाक घटना को अंजाम दिया गया।
घटना 01 जनवरी 2026 की रात की बताई जा रही है। पीड़िता गायत्री चौहान के अनुसार, विवाद की शुरुआत उस समय हुई जब वह स्कूटी से पेट्रोल भरवाकर अपने घर लौट रही थी। रास्ते में गांव के ही युवक कृष्ण लहरे ने उसे देखकर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए “स्कूटी वाली डार्लिंग” जैसी आपत्तिजनक टिप्पणी की। इस पर गायत्री चौहान ने तत्काल विरोध जताया और युवक को समझाइश देकर वहां से घर चली गई।
लेकिन मामला यहीं नहीं थमा। देर रात गांव के ही कौशल चौहान और कृष्ण लहरे जबरन उसके घर में घुस आए। दोनों ने रास्ते में हुए घटनाक्रम को लेकर गाली-गलौज शुरू कर दी। जब गायत्री और उसके परिजनों ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान गायत्री चौहान, उसके पति और सास-ससुर के साथ हाथापाई की गई।

पीड़िता ने अपने बयान में यह भी बताया कि घटना के वक्त घर के बाहर 25 से 30 युवक खड़े थे, जिससे पूरे परिवार में भय और दहशत का माहौल बन गया। गांव में दबंगों के इस खुले प्रदर्शन से आसपास के लोग भी सहमे नजर आए।
मामले की सूचना मिलते ही भूपदेवपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी कौशल चौहान को गिरफ्तार कर लिया है और उसे धारा 170 BNSS के तहत रिमांड पर भेजा गया है। वहीं दूसरा आरोपी कृष्ण लहरे घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं यदि समय रहते नहीं रोकी गईं तो गांव का सामाजिक माहौल और अधिक खराब हो सकता है। पीड़ित परिवार ने फरार आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है।
समाचार सहयोगी सिकंदर चौहान