वी आई पी सिटी कॉलोनी अतर मुड़ा के पास दुकान का अवैध तरीके से निर्माण धड़ल्ले से जारी… नगर निगम और जिला प्रशासन ले संज्ञान

अमरदीप चौहान/अमरखबर:रायगढ़। मिली जानकारी के अनुसार वी आई पी सिटी के पास सड़क की जमीन पर भवन निर्माण कार्य धड़ल्ले से जारी है और नगर निगम और जिला प्रशासन इस मामले में अभी कोई भी संज्ञान नहीं ले रहा है।
इन दिनों अतरमुड़ा क्षेत्र में दुकान बनाने का ट्रेंड चल पड़ा है। आदिवासी जमीन, सड़क की जमीन, कोटवार की जमीन किसी भी जमीन को भूमाफिया अब नहीं बख्श रहे है।
यह मामला है वी आई पी सिटी का जो बहुत ही शानदार तरीके से बन रहा है और उसके इंट्रेन्स के ठीक बाये साइड ये निर्माण कार्य हो रहा है। सूत्रों की माने तो इस जगह निर्माण कार्य की अनुमति भी नहीं लो गई है और निर्माण प्रारम्भ हो गया है दुकान खोलकर उसे किराये पर चलाने का इस क्षेत्र में नया ट्रेंड चल पड़ा है जिसको सभी फॉलो कर रहे है।
इस पर ना तो नगर निगम की नजर है और ना ही जिला प्रशासन को इससे कोई सरोकार है। अगर अभी इस मामले की जाँच नहीं हुई तो इस पूरे क्षेत्र में दुकान का निर्माण हो जायेगा। बहरहाल जिला प्रशासन और नगर निगम इस क्षेत्र में जाँच तो कर ही सकती है। अगर ये निर्माण कार्य अवैध हुए तो निगम और राजस्व विभाग को राजस्व की प्राप्ति हो जाएगी पर कोई भी कार्यवाही नहीं होती तो इनके हौंसले चरम पर पहुंच जायेंगे और यहाँ इस तरह के निर्माण की बाढ़ आ जाएगी। वैसे भी इस क्षेत्र में भू माफियाओ की गिद्ध नजर किसी भी जमीन को निगलने चौबीस में अड़तालीस घंटे कमर कसकर तैयार रहते है।