जशपुर क्षेत्र की बेटी का रायपुर के अभनपुर में गैंगरेप, आरोपी पुलिस की पकड़ से कोशों दूर… क्या करें हुजूर ?
अभनपुर पुलिस थाने में जशपुर से काम की तलाश में रायपुर आई एक युवती के साथ गैंगरेप कि घटना घटित हुई जिसके लम्बे समय बाद पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है । आपको यह भी बताते चलें कि एफआईआर लगभग नौ महीने बाद दर्ज किया गया। वह भी मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय जशपुर ( बगिया ) से प्राप्त दिशा निर्देश के बाद अपराध पंजीबद्ध की गई । किन्तु पुलिस इस मामले में अभी तक किसी भी अपराधी को गिरफ्तार नही कर पायी है और तीनों आरोपियों के द्वारा विभिन्न माध्यमों से पीड़िता को प्रकरण को वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है । वहीं विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीनों आरपियों में से एक आरोपी का भाई छत्तीसगढ़ के कद्दावर भाजपाई नेता बृजमोहन अग्रवाल के निज सहायक के रूप में पदस्थ है । जिसके कारण उपरोक्त गैंगरेप के आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार करने के बजाय मदद कर रही है । वहीं पीड़िता को डराया धमकाया जा रहा है, तथा केस को वापस नही लेने कि स्थिती में जान सहित मारने की खुली धमकियाँ दी जा रही है । इस संबन्ध में पीड़िता ने कई बार जशपुर स्थित मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय बगिया जाकर फरियाद कर चुकी है । एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस महकमे में इस घटना की चर्चा जोरों पर है । आरपियों कि ऊंची राजनीतिक पहुंच और रसूखदारी के आगे अभनपुर पुलिस के भी गिरफ्तारी करने में हाथ पाँव फूलने लगे हैं । वही बताया जा रहा है, कि युवती काम काज की तलाश में जशपुर के पत्थलगाँव क्षेत्र से रायपुर आयी हुई थी । तभी वे तीन दरिंदों ने सामूहिक दुष्कर्म कि घटना के अंजाम दिया है । गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के गृह जिले जशपुर की पीड़िता होने के बाद भी पुलिस के द्वारा कार्यवाही नही किया होना समझ से परे है । आरोप है कि पीड़िता का रायपुर में सीधे एफआईआर दर्ज नहीं की गई । तब पीड़िता ने जशपुर के बगिया सीएम कैम्प कार्यालय में जाकर अपनी लिखित शिकायत करते हुए अपनी आप बीती बताई और ज्ञापन सौंपी । तब कहीं पुलिस हरकत में आई और केस दर्ज किया गया । किन्तु आरोपियों को अभनपुर पुलिस खुला छूट दे रखी है । जिसके कारण वे पी़ड़िता पर आये दिन केस को वापस लेने हेतु दबाव बना रहे हैं । जिसके कारण पीड़िता डरी सहमी हुई है । और जान बचाकर इधर उधर भटकने को मजबूर है । अब यह देखना होगा कि गैंगरेप के आरोपियों को पुलिस कब तक गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करती है या नही यह तो फिलहाल आने वाले समय में ही पता चल सकेगा ।
साभार – पंचायत टूडे न्यूज़