Latest News
जनपद सीईओ अभिषेक बनर्जी द्वारा बेमौसम बरसात में भी एकताल,बिंजकोट मिडमिड़ा,झलमला ग्राम पंचायत का सघन दौरा

स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास योजना को करीब से जाकर भौतिक स्थिति की जानकारी ली

अमरदीप चौहान/अमरखबर:रायगढ़। जनपद पंचायत पुसौर मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक बनर्जी द्वारा झलमला, एकताल, बिंजकोट, मिड़मिड़ा ग्राम पंचायत का बेमौसम बरसात में सघन दौरा करते हुए ग्राम पंचायत की समस्या को समझने के बेहतरीन प्रयास किये गए व भारत सरकार के महत्वाकांक्षी योजना स्वीकृत आवास को घर घर जाकर भौतिक स्थिति की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश हितग्राहियों को देते हुए जल्द प्रधानमंत्री आवास को पूरा करने हेतु प्रेरित किया इस अवसर पर संबंधित समस्त ग्राम पंचायत के पंच सरपंच उपस्थित रहे निश्चित ही ऐसे अधिकारी के दौरा कार्यक्रमों से जनता को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने गति में तेजी आएगी।

जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान..✍️