छाल क्षेत्र में एक बार फिर चोर गिरोह सक्रिय

सम्पादक अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम छाल:रायगढ़। चोरों के हौसले एक बार फिर छाल क्षेत्र में बुलंद होते जा रहे है, जो अब पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़ा कर रहे है। छाल क्षेत्र कोल माइंस एरिया है यहां अब बाहरी लोगों की आवाजाही बढ़ती जा रही है जिससे क्षेत्र में लगातार अपराध बढ़ते दिखाई दे रहे है ।
29 अप्रैल की रात ना स्थित मां लक्ष्मी ज्वेलर्स के संचालक गौतम वर्मा प्रतिदिन की तरह अपने दुकान के सामने शेड के नीचे अपनी क्रेटा वाहन क्रमांक JH 01 FG3990 लगा रखे थे जिसका अज्ञात चोरों द्वारा सीसीटीवी के सामने से वहांन के दो चक्का को खोकर ले गए।
घर के सामने से चोरों द्वारा कार का पहिया चोरी कर लेने से क्षेत्र में लोगों का घर के सामने पड़े वाहनों और समानों के प्रति भय बना हुआ है कि अगली चोरी की बारी उनके यहां तो नहीं, क्योंकि नावापारा से छाल मार्ग में लोगों का अनाजाना लगा रहता है जिसके बाद भी मार्ग किनारे दो पहिया का चोरी होना एक तरफ पुलिस पेट्रोलिंग पर भी सवाल खड़ा करके रख दिया है।
पीड़ित की सूचना पर छाल पुलिस तो अपराध दर्ज कर दी है अब देखना है कि आखिर कब तक चोर के गिरेबान तक कानून के हाथ पहुंचते है क्योंकि इस मार्ग में कई जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है जो मार्ग को कैप्चर कर रहा है।