Latest News

छत्तीसगढ़ में 411 करोड़ का महाघोटाला : अफसर और कारोबारियों की साठगांठ से लूट गया सरकारी खजाना ; अब बड़ी मछलियों की हो सकती है जल्द गिरफ्तारी…

सम्पादक अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायपुर: छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CGMSC) में 411 करोड़ रुपये का महाघोटाला उजागर हुआ है। IAS और IFS अधिकारियों की मिलीभगत से मात्र 27 दिनों में 750 करोड़ की खरीदारी कर डाली गई। इस गड़बड़ी का खामियाजा सरकार को 411 करोड़ रुपये के घाटे के रूप में भुगतना पड़ा। मामले में मोक्षित कॉर्पोरेशन के डायरेक्टर शशांक चोपड़ा को आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है।


100 गुना कीमतों पर खरीदी, सरकारी पैसों की खुली लूट : CGMSC के अधिकारियों ने बड़े व्यापारिक समूहों से सांठगांठ कर जरूरत से कई गुना ऊंची कीमतों पर खरीदारी की।

₹8 की EDTA ट्यूब को ₹2,352 में खरीदा गया!
₹5 लाख की CBS मशीन को ₹17 लाख में खरीदा गया!
₹300 करोड़ के रीएजेंट खरीदे गए, जबकि इनकी जरूरत ही नहीं थी!
सरकारी खजाने से लूट के इस खेल में मोक्षित कॉर्पोरेशन, रिकॉर्ड्स एवं मेडिकेयर सिस्टम, श्री शारदा इंडस्ट्रीज और सीबी कॉर्पोरेशन भी शामिल हैं।

10 बड़े अधिकारी EOW के रडार पर, जल्द होगी गिरफ्तारी : EOW ने पूछताछ के बाद 10 अधिकारियों की लिस्ट तैयार की है, जो इस घोटाले के मास्टरमाइंड बताए जा रहे हैं। इनमें शामिल हैं:

भीम सिंह

चंद्रकांत वर्मा
मीनाक्षी गौतम

बसंत कौशिक
डॉ. अनिल परसाई

क्षिरौंद्र रावटिया
कमलकांत पाटनवार

आनंद राव
एक IFS अधिकारी समेत कुल 10 अफसर
कैसे हुआ घोटाले का पर्दाफाश? : पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने दिसंबर 2024 में PMO, केंद्रीय गृह मंत्रालय, CBI और ED मुख्यालय में शिकायत दर्ज कराई। केंद्र सरकार के निर्देश पर EOW ने तुरंत जांच शुरू की और 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की।


बड़ी मछलियों पर गिर सकती है गाज : सूत्रों के मुताबिक, इस घोटाले में राज्य के बड़े राजनीतिक चेहरे और रसूखदार अफसरों की संलिप्तता से भी इनकार नहीं किया जा सकता। EOW आने वाले दिनों में और भी कई हाई-प्रोफाइल गिरफ्तारियां कर सकती है।


क्या होगी अगली कार्रवाई? :

EOW जल्द ही अन्य संदिग्ध अधिकारियों को गिरफ्तार कर सकती है।

CBI और ED भी इस मामले में दखल दे सकते हैं।
सरकार पर बढ़ा दबाव, विपक्ष ने की घोटाले की हाई-लेवल जांच की मांग।
क्या घोटाले की परतें खुलने पर और भी बड़े नाम सामने आएंगे? या फिर राजनीतिक दबाव में जांच कमजोर पड़ जाएगी? छत्तीसगढ़ के इस बड़े घोटाले पर अब सब की नजर है!!,

Amar Chouhan

AmarKhabar.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है, इस पोर्टल पर राजनैतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, देश विदेश, एवं लोकल खबरों को प्रकाशित किया जाता है। छत्तीसगढ़ सहित आस पास की खबरों को पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़ पोर्टल पर प्रतिदिन विजिट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button