चौहान समाज ने महापौर जीवर्धन चौहान से की सौजन्य भेंट, समाज उत्थान और नशा मुक्ति पर दिया जोर

एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़। चौहान समाज के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सोमवार को रायगढ़ नगर निगम के महापौर जीवर्धन चौहान से सौजन्य मुलाकात कर समाज के उत्थान, शिक्षा और सामाजिक विकास के मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श किया।
बैठक के दौरान समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि छत्तीसगढ़ में गांडा जाति और चौहान समाज की बड़ी जनसंख्या निवास करती है, विशेषकर रायगढ़ और सारंगढ़ जिले में समाज की मजबूत उपस्थिति है। रायगढ़ जिले से चौहान समाज के कई लोग राजनीति और प्रशासन के उच्च पदों पर भी कार्यरत हैं।
समाज के उत्थान के लिए मुख्य सुझाव
चर्चा में समाज के निम्न वर्ग के लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने और युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने पर विशेष बल दिया गया।
समाज के बच्चों को कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम के तहत गाइडलाइन दी जाएगी।
युवाओं को सही दिशा में आगे बढ़ाने और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सहयोग देने की प्राथमिकता तय की गई।
समाज में फैल रहे नशे की बुराई को खत्म करने के लिए नशा मुक्ति अभियान चलाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया।
समाज के लोगों की सुविधा के लिए सामाजिक भवन के निर्माण और विस्तार को लेकर भी चर्चा हुई।
बैठक में शामिल प्रमुख लोग
इस अवसर पर चौहान समाज के तत्कालीन जिलाध्यक्ष महावीर चौहान गुरुजी, डीएसपी कुंजराम चौहान, सुभाष चौहान, गोपाल बाघे, विषिकेशन चौहान, मनोज चौहान, प्रदीप चौहान, संकीर्तन नंद, विजय कांटे, धर्मेंद्र चौहान, किशोर नंद सहित दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बैठक के अंत में समाज के लोगों ने महापौर जीवर्धन चौहान का आभार जताते हुए विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले दिनों में चौहान समाज शिक्षा, सामाजिक उत्थान और नशा मुक्ति जैसे क्षेत्रों में नई दिशा देगा।