घरघोड़ा को मिलेगा नया बस स्टैंड: तीन करोड़ की लागत से बनेगा आधुनिक यात्री परिसर – नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी का प्रस्ताव..

एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम घरघोड़ा। नगर की वर्षों पुरानी मांग अब पूरी होने की दिशा में है। नगर पंचायत घरघोड़ा ने नए बस स्टैंड के निर्माण के लिए लगभग 3 करोड़ रुपए का प्रस्ताव शासन को भेजा है। प्रस्ताव स्वीकृत होते ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। यह बस स्टैंड घरघोड़ा नगर के विकास का नया अध्याय साबित होगा, जहां यात्रियों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक सुसज्जित परिसर मिलेगा।
नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 1984 से संचालित वर्तमान बस स्टैंड अब जर्जर स्थिति में पहुंच चुका है। यात्री सुविधाओं के अभाव में लोगों को काफी असुविधा होती है। विशेषकर बरसात के दिनों में कीचड़ और गंदगी की समस्या गंभीर रूप ले लेती है। वहीं वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग और संकरी सड़कों के कारण यातायात व्यवस्था पर भी लगातार दबाव बना रहता है।
अध्यक्ष चौधरी ने बताया कि नया बस स्टैंड पूरी तरह आधुनिक स्वरूप में तैयार किया जाएगा, जिसमें यात्रियों की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। प्रस्तावित भवन में प्रतीक्षालय, पेयजल व्यवस्था, सार्वजनिक शौचालय, टिकट काउंटर, वाहन पार्किंग क्षेत्र और यात्री सूचना केंद्र जैसी सुविधाएं शामिल की गई हैं।
उन्होंने कहा कि बस स्टैंड निर्माण के बाद नगर की यातायात व्यवस्था में भी सुधार आएगा, साथ ही बसों की आवाजाही व्यवस्थित ढंग से हो सकेगी। इससे न केवल यात्रियों को राहत मिलेगी, बल्कि स्थानीय व्यापारियों और दुकानदारों को भी लाभ पहुंचेगा।
नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी के अनुसार स्वीकृति मिलते ही प्रारंभिक चरण में भूमि समतलीकरण और आधारभूत ढांचा निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा।
स्थानीय नागरिकों ने भी नए बस स्टैंड के निर्माण को लेकर उत्साह व्यक्त किया है। उनका कहना है कि वर्तमान बस स्टैंड अब नगर के बढ़ते यातायात दबाव को संभालने में सक्षम नहीं है। नया बस स्टैंड बनने से घरघोड़ा नगर की छवि और सुविधाएं दोनों निखरेंगी, जिससे यात्रियों को अब इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
समाचार सहयोगी सिकंदर चौहान की रिपोर्ट