Latest News

ग्राम पंचायत पेलमा में मनाया गया 15वां कोयला सत्याग्रह, तोड़ा गया कोयला कानून!

अमरदीप चौहान/अमरखबर। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के तहसील तमनार के ग्राम पंचायत पेलमा में 15 वां कोयला सत्याग्रह का आयोजन किया गया सबसे पहले गांधी जी एवं लालबहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर आयोजन का शुरुआत किया गया जिसमें कोयला प्रभावित क्षेत्र के हजारों की संख्या में महिला पुरुष युवा जनप्रतिनिधि छात्र छात्राओं ने हिस्सेदारी किया इस कोयला सत्याग्रह का शुरुआत 2010 मे ग्राम पंचायत गारे से किया गया था जिसमें देश विदेश के सामाजिक कार्यकर्ता शामिल होते आ रहे हैं।

प्राकृतिक संसाधन में सामुदायिक हिस्सेदारी गांधी जी के नमक सत्याग्रह के तर्ज पर ग्रामीणों द्वारा कोयला सत्याग्रह का विगत 15 बरसों से यह आयोजन किया जा रहा है जिससे सभी समुदाय के लोग हिस्सेदारी कर रहे हैं कोयला सत्याग्रह की लड़ाई अमेरिका के के मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी अमेरिका के कालेज में पढ़ाया जा रहा है कोयला सत्याग्रह की लड़ाई को लेकर कई  अध्ययन एवं शोधकर्ताओं द्वारा शोध किया गया है जिसमें टाटा सामाजिक अनुसंधान संस्थान मुंबई अजीम प्रेमजी फाउंडेशन बंगलौर  जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी दिल्ली के छात्र छात्राओं द्वारा क्षेत्र भ्रमण कर अध्धयन किया गया  और खनन प्रभावित क्षेत्र में महिलाओं और बच्चों को लेकर अमेरिका के छात्र द्वारा पी एच डी किया गया है।

कोयला सत्याग्रह दुनिया के आन्दोलन में से ऐसा आन्दोलन है जो विगत 15 बरसों से गांधी जी के जीवन से सीखकर अहिंसात्मक आंदोलन चल रहा है य

इस आन्दोलन में समुदाय के अंतिम व्यक्ति मजदूर किसान महिला पुरुष छात्र युवा सभी के एकजुटता एवं सहयोग से चलाया जा रहा है कोयला सत्याग्रह आंदोलन को पढ़ने समझने के लिए जहां इंग्लैंड के इण्डियन कालेज हालैंड के के शोधार्थियों के शोध के विषयों में शामिल रहा वहीं जिले की मलेशियाई छात्रों कोयला सत्याग्रह आंदोलन में विगत 18 वर्षो से भारतीय विश्वविद्यालय जिसमें टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस, दिल्ली ला कालेज के छात्रों के द्वारा सतत रूप से आश्चर्य का विषय में से एक रहा है ये छात्र कोयला सत्याग्रहियों के घरों में महीनों रहकर यह जानने है कि देश प्राकृतिक संसाधनों पर प्राथमिक अधिकार, देश के विभिन्न गैर कृषि क्षेत्र में भू अधिकारों, आदिवासियों के, महिलाओ के अधिकार ,वन अधिकार कानूनों को गाँधीवादी तरीके से संसाधनों प्रबंधन,संवर्धन,संरक्षण के साथ ही अब तक के प्रमुखों देश के माननीय न्यायालयों द्वारा दिए गए निर्णयों को लेकर सरकारों से  लगातार नीतिगत उपाय और इस पर विचार विमर्श का एक खुला मंच भी वनांचल कोयलांचल क्षेत्र की कंपनियों को चुनौतियों से रुबरु करवाने वाले और कोई नहीं यही कोयला सत्याग्रहियों से है जो पिछले 15 वर्षो से सरकारी और निजी कंपनियों को बिना कोई एक कंकर चलाए ही एक इंच अपनी जमीन जल जंगल गाँव को विरासत के रूप मे आने वाले पीढ़ी के लिए विरासत सहेज कर अहिंसात्मक जन आंदोलन से अपने आप मे एतिहासिक काल है।

कोयला सत्याग्रह की जो मूल्य है वह मूल्यवान इसलिए है क्योंकि इसमें कोयला सत्याग्रहियों आदिवासी महिलाओ के जहां नेतृत्वकर्ता है तो सभी जातियों धर्मों के लोगों के घरों से अनाजों को इकठ्ठा ही नहीं करते बल्कि कोयला सत्याग्रही युवाओं की भागीदारी और गाँव के बुज़ुर्गों की सलाह मशविरा सामाजिक संगठन एनजीओ मीडिया सरकारी अधिकारियों को भी शामिल कर सुझावों पर विचार विमर्श किया जाता है।

Amar Chouhan

AmarKhabar.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है, इस पोर्टल पर राजनैतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, देश विदेश, एवं लोकल खबरों को प्रकाशित किया जाता है। छत्तीसगढ़ सहित आस पास की खबरों को पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़ पोर्टल पर प्रतिदिन विजिट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button