ग्राम पंचायत पड़ीगाँव में आयोजित श्री शारदा पूजन समारोह 2025 में बच्चों ने दिखाया जबरदस्त उत्साह!!

युवा छात्र समिति, पड़िगांव के तत्वावधान में आयोजित श्री शारदा पूजन समारोह 2025 में विभिन्न खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन हुआ। इस आयोजन में बच्चों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

मुर्कु दौड़ प्रतियोगिता में कपिल और भावना ने मारी बाजी
बालक वर्ग में कपिल राठिया ने मुर्कु दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि बालिका वर्ग में भावना साहू विजेता बनीं।
कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में जमुना और अर्पणा का रहा जलवा
बालिका वर्ग की कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में जमुना राठिया (नावाडीह) और अर्पणा साहू ने शानदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज की।
फूलमाला प्रतियोगिता में नेहा, प्रेरणा और गरिमा-पुष्पा ने लहराया परचम
फूलमाला प्रतियोगिता में नेहा साहू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि प्रेरणा राठिया दूसरे स्थान पर रहीं। गरिमा एवं पुष्पा ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया।

रंगारंग डांस प्रतियोगिता ने मोहा मन
डांस प्रतियोगिता में कई प्रतिभागियों ने अपनी कला से दर्शकों का मन मोह लिया।
माता की महिमा डांस ग्रुप (झरना) ने पहला स्थान हासिल किया।
भावना साहू ने अपनी नृत्य प्रस्तुति से दूसरा स्थान प्राप्त किया।
चूलेश्वरी डांस ग्रुप, दुर्गा डांस ग्रुप, हॉरर डांस ग्रुप, पलक एवं प्रिंसी, दिव्या डांस ग्रुप, परी साहू (सुंदरगढ़), रीमा धनगुन (हमीरपुर), मीनाक्षी एवं गीतांशी जैसे प्रतिभागियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया।

सांत्वना पुरस्कार विजेता
सांत्वना पुरस्कारों से भी कई प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया, जिनमें लावन्या साहू, रानू डांस ग्रुप, देविका एकल डांस, पायल साहू, दिव्या मांझी ग्रुप, भावना एवं ग्रुप शामिल रहे।
इस आयोजन ने न केवल बच्चों और युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर दिया, बल्कि समाज में सांस्कृतिक चेतना को भी प्रोत्साहित किया।