ग्राम धनुहारडेरा में जगन्नाथ मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा आज
रायगढ़। धनुहारडेरा में प्रभु जगन्नाथ के भव्य मंदिर का निर्माण किया गया है। श्री जगन्नाथ मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा व कुम्भ भराई कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में दूसरे दिन साध्वी प्रज्ञा (निर्मोही अखाड़ा जबलपुर) व श्रीमती कौशल्या साय की उपस्थिति में कलश यात्रा व अंकुरारोपण कार्यक्रम होगा। एकताल मार्ग पर स्थित ग्राम धनुहारडेरा में नवनिर्मित प्रभु जगन्नाथ मंदिर में कुम्भ भराई व प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के लिए पांच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसका शुभारंभ सोमवार को कुम्भ भराई से हुआ।
बुधवार को आव्हान, धान्याभिषेक एवं प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी तथा कार्यक्रम के चौथे दिन गुरूवार को यज्ञ पूजा व चण्डी पाठ होगा तो शुक्रवार को रूद्र अष्टाध्यायी, मूर्ति प्रवेश एवं पूर्णाहुति व महाभंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।
पूरे कार्यक्रम में गोकुलानन्द पटनायक का विशेष सहयोग रहा। प्रभु जगन्नाथ मंदिर निर्माण को लेकर ग्रामीणों में भी काफी उत्साह नजर आ रहा है। वहीं धनुहारडेरा गांव इन दिनों प्रभु की भक्ति में डूबा हुआ है। मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में न केवल आसपास के ग्रामीण बल्कि ओडिसा से भी श्रद्धालु पहुंच रहे र्हैं।