ग्राम कोटरीमॉल में शाकाहारी प्रचार एवं सत्संग गोष्ठी का सफल आयोजन

एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम कोटरीमॉल (रायगढ़), 12 सितंबर 2025: जय गुरुदेव संगठन के तत्वावधान में ग्राम कोटरीमॉल में कल आयोजित शाकाहारी प्रचार एवं सत्संग गोष्ठी कार्यक्रम ने ग्रामीणों के बीच सकारात्मक उत्साह जगाया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश के कोषाध्यक्ष माननीय सुरेंद्र सिंह सिदार जी ने विशेष रूप से संदेश दिया, जिसमें सत्संग सेवा के महत्व पर प्रकाश डाला गया।

कार्यक्रम में समस्त ग्रामवासी सादर उपस्थित हुए। सुरेंद्र सिंह सिदार जी ने सत्संग सेवा के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की तथा सभी को इसके लाभों से अवगत कराया। उन्होंने शाकाहारी जीवनशैली को अपनाने के फायदों पर बल देते हुए कहा कि यह न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है, बल्कि आध्यात्मिक उन्नति के मार्ग को भी प्रशस्त करता है। सत्संग सेवा के माध्यम से समाज में नैतिक मूल्यों का प्रसार हो रहा है, जो ग्रामीण जीवन को और समृद्ध बनाएगा।

कार्यक्रम का समापन भजन-कीर्तन एवं सामूहिक प्रार्थना के साथ हुआ। ग्रामवासियों ने इस पहल की सराहना करते हुए भविष्य में ऐसे आयोजनों को जारी रखने का आह्वान किया। जय गुरुदेव संगठन ने सभी सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।