गोगा मन्दिर चौक में बढ़ते ट्रैफिक के दबाव को लेकर लोगों ने महापौर चौहान को सौंपा ज्ञापन

एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉमरायगढ़। जूटमिल क्षेत्र के गोगा मंदिर चौक में दिन रात ट्रैफिक का काफी दबाव रहता है। फर्राटे से दौड़ते वाहनों के कारण सडक़ पार करना भी काफी मुश्किल हो गया है। बढ़ते यातायात के दबाव के अनुरूप न तो यहां स्टॉपर लगाये गये हैं और न ही ब्रेकर जिसके चलते यहां रोजाना हादसे होते हैं। चौक पर सडक़ के दोनों ओर ब्रेकर बनवाने की मांग को लेकर क्षेत्र के रहवासियों ने महापौर जीवर्धन चौहान को ज्ञापन सौंपा।
जूटमिल क्षेत्र के गौरव पथ शहर को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ती है, ऐसे में हर हमेशा यहां वाहनों की आवाजाही जारी रहती है। प्रतिबंध में बावजूद भारी वाहन भी इस सडक़ से गुजरते हैं। यही वजह है कि गोगा मंदिर चौक में फर्राटे से दौड़ते वाहनों के कारण रोजाना हादसे हो रहे हैं और लोग घायल होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं, तथा सडक़ पार करना भी दूभर हो जाता है। कई बार आवेदन और ज्ञापन देने के बाद भी न तो बढ़ते ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए यहां स्टॉपर लगाया गया है और न ही ब्रेकर बनाये गये हैं। पूर्व में सुशासन तिहार के दौरान भी आवेदन दिया गया था परंतु आज पर्यंत उनके आवेदन पर निगम प्रशासन ने संज्ञान नहीं लिया है। चुंकि हर साल की तरह इस साल भी गोगा मंदिर चौक में दुर्गोत्सव की तैयारी भी शुरू हो गई है मगर क्षेत्रवासी इस त्यौहारी सीजन में खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
ऐसे में मंगलवार को क्षेत्रवासी नगर निगम पहुंचे और महापौर से मुलाकात करते हुए उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा। दिये गये ज्ञापन में उन्होने कहा कि वाहनों की रफ्तार पर लगाम कसने ब्रेकर का निर्माण अतिशीघ्र नहीं किया गया तो आमजनों के जीवन की रक्षा के लिए उन्हे सडक़ पर उतर कर आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। गोगा मंदिर चौक की इस समस्या को महापौर जीवर्धन चौहान ने भी स्वीकार किया और उन्होंने यातायत डीएसपी से चर्चा कर तत्काल राहत के लिए स्टापर लगवाने को कहा है। वहीं भविष्य में ब्रेकर निर्माण करवाने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया।