घरघोड़ा: तहसीलदार मनोज कुमार गुप्ता ने किसानों के पंजीयन और आधार सीडिंग को लेकर दिए कड़े निर्देश

सम्पादक जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम घरघोड़ा, 16 जुलाई 2025: घरघोड़ा तहसील कार्यालय में आज तहसीलदार श्री मनोज कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई, जिसमें राजस्व निरीक्षकों और समस्त पटवारियों ने हिस्सा लिया। इस बैठक में नायब तहसीलदार श्री सहोदर राम पैंकरा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य शासन की योजनाओं के तहत डिजिटल इंडिया लैंड रिकॉर्ड्स मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम (DILRMP) के अंतर्गत DSC सर्वेक्षण लिस्ट, किसानों के पंजीयन, और आधार सीडिंग जैसे कार्यों की प्रगति की समीक्षा करना था।
तहसीलदार श्री गुप्ता ने सभी राजस्व कर्मियों को इन कार्यों को प्राथमिकता के साथ समयबद्ध रूप से पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि किसानों के पंजीयन और आधार सीडिंग का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है, ताकि आगामी खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में धान बीज खरीदी और विक्रय की प्रक्रिया में किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

श्री गुप्ता ने ग्राम स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने के लिए प्रचार-प्रसार पर विशेष बल दिया, ताकि अधिक से अधिक किसान इस प्रक्रिया में शामिल हो सकें और शासन की योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि पारदर्शी और समयबद्ध कार्यप्रणाली से ही किसानों को समर्थन मूल्य और पीएम किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं का पूर्ण लाभ मिलेगा।
बैठक में घरघोड़ा तहसील क्षेत्र के सभी हल्का पटवारी और घरघोड़ा एवं कुडूमकेला के राजस्व निरीक्षक उपस्थित रहे। तहसीलदार श्री मनोज कुमार गुप्ता की इस पहल और सक्रिय नेतृत्व की सराहना की जा रही है, जिससे क्षेत्र के किसानों को सुचारू रूप से शासकीय योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।