गारे-पेलमा कोल ब्लॉक सेक्टर 1 के कोयला प्रभावित ग्रामीणों ने करी सीजी सीएम से मुलाकात, रखी अपनी समस्याऐं
आज दिनांक 13/01/2024 को रायगढ़ जिले के तमनार तहसील के ग्राम पंचायत पेलमा, उरबा, मड़वाडूमर, जरीडीह, हिंझर, लालपुर, एस ई सी एल पेलमा सेक्टर – 1 कोयला प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात कर कोयला प्रभावित क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया जिसमें पेलमा क्षेत्र का भू-अर्जन रेल लाइन तमनार के पर्यावरण प्रदुषण फ्लाई ऐश निस्तारण की समस्या सडक से होने वाली दुर्घटना, पानी, शिक्षा, स्वास्थय, स्थानीय उधोगो में स्थानीय लोगों को रोजगार एवं जल जंगल जमीन के मुद्दे पर अपनी रखी है जिसको मुख्यमंत्री जी संवेदना पूर्वक सुना एंव विधि अनुसार कार्यवाही करने का आश्वासन दिया आज की मुख्यमंत्री से इस मुलाकात में बंसी नायक, अक्षय पटेल, चक्रधर रठिया, मुरलीधर नायक, दुर्योधन गुप्ता, नकुल रठिया, शांतिलाल रठिया, गोपाल पटेल, बबलू पटनायक सामाजिक कार्यकर्ता राजेश त्रिपाठी, प्रेम सिंह राठिया, गोकुलनंद पटनायक और अन्य गणमान्य शामिल हुए।