मिलूपारा स्थित गणेश ट्रेडर्स में लगी आग, करोड़ों का समान जलकर हुआ खाक.. देखें एक्सक्लुसिव वीडियो

अमरदीप चौहान/अमरखबर:मिलूपारा। तमनार ब्लॉक के ग्राम मिलूपारा में स्थित गणेश ट्रेडर्स नाम के दुकान में 18 अक्टूबर की रात समय लगभग 11 से 12 बजे के बीच अचानक से आग लग गई जिससे दुकान में रखा सारा समान जलकर खाक हो गया। इस घटना की जानकारी जब दुकान के मालिक को हुई तो उन्होंने इसकी सूचना तमनार थाने में दी और तमनार तहसीलदार को भी सूचना दे दिया गया।
गौरतलब है की दुकान के अंदर अज्ञात कारणों से आग तो लगी है पर दुकान के बाहर स्थित बरामदे का बल्ब और शॉप नेम बोर्ड का लाइट वीडियो में अब भी चालू नजर आ रहा है जिससे शार्ट सर्किट होने की संभावना कम ही नजर आ रही है, दुकान मालिक के एक परिजन संतोषी डनसेना ने हमें कॉल करके बताया की यह दुकान बड़ी दुकान होने के साथ ही नई दुकान है जहाँ करोड़ों का हार्डवेयर सामान रखा हुआ था और दुकान का बीमा भी नहीं हो पाया था वहीं उन्होंने किसी के द्वारा दुर्भावना पूर्वक आगजनी की घटना को अंजाम देने की संभावना भी जताई है।
बताया जा रहा है उक्त घटना में किसी प्रकार की जनहानि तो नहीं हुई है पर करोड़ों का सामान जल कर राख हो गया है। यह घटना बिजली के शार्ट सर्किट से हुई या किसी अन्य कारण से हुई इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है बहरहाल तमनार पुलिस मौके पर पहुंच कर आग लगने के कारणों की जाँच करते हुए आगे की कार्यवाही कर रही है।