Latest News

खरसिया में दिल दहला देने वाली वारदात: पड़ोसी युवक ने महिला को पत्थर से कुचलकर मार डाला, बीच-बचाव में आया वृद्ध दंपत्ति भी घायल

रायगढ़। खरसिया थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक और सनसनीखेज हत्या की खबर सामने आई है। ग्राम खैरपाली में सोमवार शाम लगभग 6 बजे एक युवक ने अपने ही पड़ोस में रहने वाली महिला की पत्थर से सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी। घटना इतनी अचानक और भयावह थी कि पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

मिली जानकारी के अनुसार, खीरबाई पटैल अपने घर के पास ही मौजूद थी, तभी पड़ोसी भीखम पटैल (25 वर्ष) ने अज्ञात कारणों से अचानक हमला कर दिया। आरोपी ने भारी पत्थर उठाकर महिला के सिर पर कई बार वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के दौरान शोर सुनकर तत्काल बीच-बचाव के लिए पहुंचे मृतका के पिता राम पटेल (70 वर्ष) और माता फोटो बाई पटेल (68 वर्ष) पर भी आरोपी ने हमला कर दिया। दोनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उनका उपचार जारी है।

गांव के लोगों के अनुसार, मृतका के साथ-साथ आरोपी युवक की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं रहने की बात पहले से चर्चा में रही है। इस बर्बर हत्या ने गांववासियों को दहशत में डाल दिया है, वहीं ग्रामीणों ने बताया कि घटना पूरी तरह अप्रत्याशित थी।

वारदात की सूचना मिलते ही खरसिया एसडीओपी, थाना प्रभारी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, हत्या के कारणों का अभी तक स्पष्ट खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की मानसिक स्थिति, आपसी विवाद या किसी अन्य कारण को लेकर विस्तृत जांच की जा रही है।

गांव में फैली दहशत और बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस टीम ने सुरक्षा और निगरानी बढ़ा दी है।

यह वारदात फिर एक बार इस सवाल को खड़ा करती है कि मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्तियों की निगरानी और उपचार की कमी किस हद तक खतरनाक साबित हो सकती है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।

समाचार सहयोगी सिकंदर चौहान की रिपोर्ट

Amar Chouhan

AmarKhabar.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है, इस पोर्टल पर राजनैतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, देश विदेश, एवं लोकल खबरों को प्रकाशित किया जाता है। छत्तीसगढ़ सहित आस पास की खबरों को पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़ पोर्टल पर प्रतिदिन विजिट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button