कृषि भूमि पर बिना व्यपवर्तन किए शेड निर्माण करने वालों को भू-अर्जन अधिकारी ने थमाया नोटिस
अमरदीप चौहान/अमरखबर:धरमजयगढ़ से गुजरने वाली सड़क भारतमाला परियोजना के लिए धरमजयगढ़ में भूमि भू-अर्जन के तहत मुआवजा वितरण हो चुका है, लेकिन लगभग 7 किलो मीटर सड़क कोल ब्लॉक एरिया में आ जाने के कारण सड़क को परिवर्तित करने की योजना चल रही है। भारतमाला परियोजना द्वारा परिवर्तित सड़क का सर्वे भी कराया गया है, जैसे ही लोगों को पता चला कि सड़क परिवर्तित हो रहा है वैसे ही कुछ धन्ना सेठ किसानों से मिलकर उनके कृषि भूमि में बिना व्यपवर्तन के ही कृषि भूमि में व्यवसायिक प्रयोजन से शेड निर्माण किया गया है ताकि अधिक मुआवजा मिल सके। बिना परिवर्तन किए कृषि भूमि में शेड निर्माण कर शासन को लाखों करोड़ों का नुकसान पहुंचाने की तैयारी की खबर को जोहार छत्तीसगढ़ ने प्रमुखता से प्र्रकाशित किया था। जिसके बाद अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डिगेश पटेल ने समाचार को संज्ञान में लेते हुए 13 खाते धारक को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। हम आपको बता दे कि 13 किसान के कृषि भूमि को बिना व्यपवर्तन किए लगभग 60 शेड व गोदम का निर्माण किया गया है। खेत मालिको ने भू-अर्जन अधिकारी को लिखित में अपना जवाब प्रस्तुत किया है अब देखना है कि भू-अर्जन अधिकारी बिना व्पवर्तन के कृषि भूमि पर व्यवासयिक शेड निर्माण पर क्या कार्यवाही करते हैं।
जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान..✍️