सीईओ बासु जैन ने पंडारवा पहाड़ी हनुमान मंदिर पहुंचकर लिया बाबा अजय उपाध्याय महराज का आशीर्वाद

फ्रीलांस एडिटर अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम
जनसमस्याओं के निःशुल्क समाधान हेतु पर्चा सेवा की सराहना, समाजसेवी पूनमचंद अग्रवाल रहे उपस्थित
शक्ति जिले के (सीओ) बासु जैन ने पंडारवा पहाड़ी स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर पहुंचकर पर्चा वाले बाबा अजय उपाध्याय महराज से विधिवत आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर सीओ बासु जैन ने मंदिर परिसर में चल रही जनकल्याणकारी गतिविधियों की सराहना करते हुए बाबा अजय महराज द्वारा आम जनता की समस्याओं के निःशुल्क समाधान हेतु दी जा रही पर्चा सेवा को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।

बाबा अजय उपाध्याय महराज वर्षों से श्रद्धालुओं और जरूरतमंद लोगों की समस्याओं को सुनकर पर्चा माध्यम से मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं। इस सेवा का उद्देश्य बिना किसी शुल्क के लोगों को मानसिक, पारिवारिक एवं सामाजिक समस्याओं से उबारने में सहयोग करना है। सीओ बासु जैन ने कहा कि ऐसे आध्यात्मिक और सामाजिक प्रयास समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं और लोगों में विश्वास व धैर्य बनाए रखने में सहायक होते हैं।

मंदिर में दर्शन-पूजन के पश्चात सीओ बासु जैन ने प्रसाद ग्रहण किया और मंदिर की शांति व अनुशासित वातावरण की भी प्रशंसा की। इस गरिमामय अवसर पर समाजसेवी पूनमचंद अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने भी बाबा अजय महराज के सामाजिक योगदान की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि यह सेवा बिना भेदभाव के समाज के हर वर्ग के लिए लाभकारी है।
कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल देखने को मिला और सभी ने क्षेत्र में सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की।
समाचार सहयोगी रेंशी श्याम