Latest News

ओ.पी. जिंदल स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में अनुग्रह सिंह का शानदार शतक… रायगढ़ की 49 रन से जीत

Freelance editor Amardeep chauhan @ http://amarkhabar.com

अनुग्रह का बल्ला, आशीष की आग उगलती गेंदबाज़ी: रायगढ़ ने ब्रजराजनगर को 49 रनों से हराकर सेमीफाइनल की दहलीज़ पर रखा कदम

घरघोड़ा।
जिंदल फाउंडेशन एवं जेपीएल तमनार के प्रायोजन और ऑल स्टार क्रिकेट क्लब घरघोड़ा के तत्वावधान में आयोजित 42वीं ओ.पी. जिंदल स्मृति ऑल इंडिया क्रिकेट प्रतियोगिता 2025-26 के चतुर्थ दिवस ग्रुप-बी क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जिला क्रिकेट संघ रायगढ़ ने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए एंबीशन ब्रजराजनगर की मजबूत मानी जा रही टीम को 49 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल की ओर आत्मविश्वास भरा कदम बढ़ा दिया।

टॉस जीतकर ब्रजराजनगर ने रायगढ़ को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, लेकिन यह निर्णय जल्द ही टीम पर भारी पड़ता नजर आया। रायगढ़ के बल्लेबाजों ने शुरुआती ओवरों से ही आक्रामक तेवर दिखाते हुए विपक्षी गेंदबाजों पर दबाव बना दिया। निर्धारित 35 ओवरों में रायगढ़ ने 7 विकेट खोकर 272 रनों का विशाल और चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

रायगढ़ की पारी के केंद्र में रहे अनुग्रह नारायण सिंह, जिन्होंने संयम और आक्रमण का बेहतरीन संतुलन दिखाते हुए दर्शनीय शतकीय पारी खेली। उन्होंने 95 गेंदों में 16 चौके और 2 छक्कों की मदद से 127 रन ठोके, जिससे मैदान पर मौजूद दर्शकों में उत्साह चरम पर पहुंच गया। उनके साथ परमात्मा पांडे ने भी जिम्मेदारी निभाते हुए 57 रनों की उपयोगी पारी खेली और स्कोर को मजबूत आधार दिया। ब्रजराजनगर की ओर से धनंजय, एम.डी. शाह और सचिन ने दो-दो विकेट लेकर संघर्ष जरूर दिखाया, लेकिन रनगति पर लगाम नहीं कस सके।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्रजराजनगर की टीम की शुरुआत संतुलित रही। धनंजय ने एक छोर संभालते हुए आक्रामक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और रायगढ़ के गेंदबाजों को लगातार दबाव में रखा। उन्होंने 72 गेंदों में 9 चौकों और 5 लंबे छक्कों की मदद से शानदार 108 रनों की जुझारू शतकीय पारी खेली। उमेश गौतम ने 45 रन बनाकर उनका साथ देने का प्रयास किया, लेकिन अन्य बल्लेबाज रायगढ़ के अनुशासित आक्रमण के सामने टिक नहीं सके।

रायगढ़ की गेंदबाजी की कमान आशीष कोरी ने संभाली, जिन्होंने कातिलाना अंदाज में गेंदबाजी करते हुए 4 महत्वपूर्ण विकेट झटके और मैच का रुख पूरी तरह अपनी टीम के पक्ष में मोड़ दिया। लगातार गिरते विकेटों के चलते ब्रजराजनगर की पूरी टीम 31.1 ओवर में 223 रन बनाकर सिमट गई।

शानदार शतकीय पारी के लिए अनुग्रह नारायण सिंह को ‘मैन ऑफ द मैच’ के पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जबकि ब्रजराजनगर के धनंजय की संघर्षपूर्ण पारी को भी दर्शकों ने तालियों के साथ सराहा। मुकाबले के बाद रायगढ़ कैंप में उत्साह साफ झलक रहा था, वहीं यह जीत टीम को सेमीफाइनल से पहले अतिरिक्त आत्मविश्वास दे गई है।

Amar Chouhan

AmarKhabar.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है, इस पोर्टल पर राजनैतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, देश विदेश, एवं लोकल खबरों को प्रकाशित किया जाता है। छत्तीसगढ़ सहित आस पास की खबरों को पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़ पोर्टल पर प्रतिदिन विजिट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button