Latest News
कार्यालय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर ने नेटवर्क मार्केटिंग हर्बल (नेटवर्किंग) कम्पनियो से जुड़े शिक्षकों की जानकारी देने समस्त जिले के शिक्षा अधिकारीयों को लिखा पत्र नेटवर्क मार्केटिंग हर्बल (नेटवर्किंग) कम्पनियो से जुड़े शिक्षकों की जानकारी देने समस्त जिले के शिक्षा अधिकारीयों को लिखा पत्र

अब रायगढ़ जिले में नेटवर्क मार्केटिंग और हर्बल नेटवर्किंग वाले शिक्षकों पर जुटाई जा रही जानकारी , जारी किया गया आदेश

नेटवर्क मार्केटिंग हर्बल (नेटवर्किंग) MLM कम्पनियो से जुड़े शिक्षकों की जानकारी 7 दिसम्बर तक देने बिलासपुर संभाग के समस्त जिले के शिक्षा अधिकारीयों को निर्देशित किया गया है। बता दें की दैनिक समाचार पत्र और पोर्टल में यह खबर आई थी की कुछ शिक्षक अध्ययन अध्यापन छोड़कर नेटवर्क मार्केटिंग और हर्बल लाइफ से जुड़कर प्रचार प्रसार में जुड़े हुए हैं और कुछ स्थानों पर शिक्षकों द्वारा नेटवर्क मार्केटिंग के लिए शाला अवधि में ऑनलाइन ट्रेनिंग करते हैं जिसमें विद्यार्थियों की मदद भी ली जा रही है।