उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने नगर पालिका सारंगढ़ के लिए अधोसंरचना विकास हेतु 90 लाख रुपये की स्वीकृति

फ्रीलांस एडिटर अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम
भाजपा नेता दुर्गा ठाकुर, हरिनाथ खूंटे, सतीश शर्मा तथा प्रकाश अग्रवाल ने सांसद के समक्ष किया था माँग
सारंगढ़। सारंगढ़ नगर पालिका परिषद के सर्वांगीण विकास के लिए भाजपा सरकार ने अपना तिजोरी खोल दी है।
बता दे की नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा जारी आदेश में दो निर्माण कार्य के लिए 90 लाख रुपये की स्वीकृति जारी की है।
ज्ञात हो कि रायगढ़ लोक सभा क्षेत्र के सक्रिय और लोकप्रिय सांसद श्री राधेश्याम राठिया जी के सारंगढ़ प्रवास के दौरान भाजपा नेता दुर्गा प्रताप सिंह ठाकुर, प्रदेश मंत्री अजा मोर्चा हरिनाथ खूटे, युवा नेता प्रकाश अग्रवाल एवं सतीश शर्मा के द्वारा नगर में स्थित ऐतिहासिक घोघरा नाला के पास सरोवर निर्माण तथा काली मंदिर के पास मंगल भवन निर्माण के लिए मांग रखा था जिसपर सांसद के द्वारा तत्काल प्रदेश के यशस्वी उपमुख्यमंत्री अरुण साव को पत्र लिखा जिसे उनके विभाग के स्वीकृत किया गया है।
उक्त स्वीकृति के लिए भाजपा नेताओं के द्वारा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, सांसद राधेश्याम राठिया व जिला भाजपा ज्योति लाल पटेल का आभार व्यक्त किया है।
समाचार सहयोगी सुनील जोल्हे