अंबुजा फाउंडेशन के द्वारा ग्रामीण स्कूलों में स्टडी एक्टिविटी किया गया

गांव के स्कूलों में पढ़ाई के साथ शारीरिक और खेलकूद प्रमोशन के लिए कार्य करते हैं। जिसमें कारवाही,रामपुर , सिदार पारा, लमदारहा, खमरिया और मिलूपारा में कार्य किया जा रहा है पढ़ाई में बच्चों की शैक्षणिक योग्यता के विकास के लिए ग्राम प्राथमिक शाला रामपुर में एसएमएलसी बैठक का आयोजन किया गया, मासिक मूल्यांकन किया गया 19 बच्चों का शिक्षण सप्ताह 100 में 80 -90 %बच्चों की भागीदारी रही बच्चों के माता-पिता का माह में बैठक कराया जाता है, इसमें इस बार SMC समिति के साथ बैठक किया गया दिनांक 31.7.2024 को ग्राम रामपुर वर्तमान एसएमसी मीटिंग रखा गया निम्न विषय पर चर्चा किया गया.. बच्चों की उपस्थिति पर चर्चा किया गया जिसमें यहां 19 बच्चे हैं जिसमें एक बच्चा कभी जो स्कूल नहीं आता एक माह हो गया बाहर में किराया घर से रहते थे वहां पर अभी नहीं है इसलिए वह कभी स्कूल नहीं आ रहा है बाकी सभी बच्चे आते हैं बच्चों की मासिक मूल्यांकन परीक्षा के नाम से परीक्षा लिया गया, सभी बच्चों को आदेशित किया गया था सभी बच्चो को भाग लेना है जिसमे बच्चो की भागीदारी रही है और सभी का आकलन किया गया जिसमें परिणाम सही रहा है, सभी बच्चों का रिजल्ट ठीक रहा बच्चों का रिजल्ट बनाया गया माता-पिता को बताया गया, बच्चों की पढ़ाई को लेकर चर्चा किया गया और कहा गया कि कम से कम ध्यान देकर पढ़ाने सुबह 6 से 8 तक और शाम को 6 से 8 तक पढ़ने के लिए घर में प्रेरित करें।