देऊरमाल गांव की सड़क बीते कई सालों से जर्जर, ग्रामीणों ने खुद भरे गड्ढे, क्षेत्र में इस प्रयास की चर्चा

एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम ग्रामीणों ने बताया कि यह क्षेत्र हाथी प्रभावित इलाका है, जहां रोजाना हाथियों का आवागमन होता रहता है। साथ ही इस मार्ग में 24 घंटे भारी वाहनों का परिचालन होता रहता है।
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक गांव की सड़क एक लंबे अरसे से खराब हैं। जिससे आए दिन यहां सड़क दुर्घटनाएं होते रहती हैं। सड़क निर्माण की मांग के बावजूद इस क्षेत्र की सड़क अब तक नहीं बन सकी हैं। ऐसे में सड़क हादसे रोकने के लिए ग्रामीणों ने आज एक बेहतर प्रयास किया, जिसकी अब पूरे क्षेत्र में प्रशंसा होने लगी है।
रायगढ़ जिले के छाल-घरघोड़ा मुख्य मार्ग पर स्थित देऊरमाल गांव की सड़क बीते कई वर्षों से अत्यंत जर्जर है। जिसके कारण आए दिन इस मार्ग में छोटी-मोटी घटनाएं सामने आते रही थीं। खराब सड़क की वजह से दुर्घटनाएं देखते हुए देऊरमाल गांव के 10 से अधिक ग्रामीण एकजुट हुए और राय मशविरा करके मंगलवार को दिन भर मेहनत करके गड्ढों को पाटकर समतल किया ताकि इस मार्ग में आवागमन करते समय आने वाले दिनों में किसी प्रकार की घटना न हो।
ग्रामीणों ने बताया कि यह क्षेत्र हाथी प्रभावित इलाका है, जहां रोजाना हाथियों का आवागमन होता रहता है। साथ ही इस मार्ग में 24 घंटे भारी वाहनों का परिचालन होता रहता है। सड़क की हालत खराब होने के चलते कई बार यहां भारी वाहन पलट चुके हैं। ग्रामीणों का सड़क हादसे रोकने का यह न केवल एक बेहतर प्रयास है, बल्कि समाज को भी संदेश देता है। ग्रामीणों के द्वारा किए गए इस कार्य की आज पूरे क्षेत्र में जमकर तारीफ होने लगी है।