हिंडाल्को से परेशान मजदूरों ने लैलूंगा विधायक विद्यावती सिदार को सुनाई अपनी ब्यथा सौंपा ज्ञापन…
रायगढ़ जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत हिंडाल्को प्रबंधन की मनमानी इस कदर बढ़ गई है कि ग्रामीणों को ना किसी सायरन या अन्य तरह के सिग्नल, सूचना दिए बिना ही माइंस में बिस्फोट करते हैं जिसकी वजह से ग्रामीणों के घर के दीवारों में दरार तो आती ही है साथ ही घर के इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे टीवी, पंखा,कूलर, अन्य मशीन खराब होते जा रहे है लेकिन अब हिंडालको कंपनी ने अब उनके पेट पर लात मारने का नया पैतरा अपनाया है आपको बता दें की हिंडाल्को के डेको कम्पनी ने मनमानी करते हुए 16 मजदूरों को काम से बिना कोई वजह के बाहर निकाल दिया है। जिससे वे आजकल बहुत व्यथित हैं।
गौरतलब है की बरसात के दिनों में काम करने वाले मजदूरों को कम्पनी से बाहर नहीं निकाला जाता है ना ही इस तरह अचानक बिना किसी ठोस वजह के बाहर निकाला जाता है लेकिन इस माइनिंग कम्पनी के क्या कहने!! ऐसे मजदूर जो प्रतिदिन कमाने खाने वाले हैं ऐसे श्रमिक मजदूरों को काम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। बहरहाल मजदूरों का कहना है, की मजदूरों को गंभीर आर्थिक परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है। इस माइन कम्पनी की तानाशाही अब अपने चरम पर है!