हादसे को निमंत्रण दे रहा सड़क पर झुका हुआ पेड़, कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना!!
लैलूंगा। बारिश के दिनों में आंधी तूफान के दौरान अक्सर पेड़ उखड़ कर सड़क पर गिर जाया करते हैं ऐसे में कभी आवागमन अवरुद्ध हो जाता तो कभी कभी हादसे भी हो जाया करते हैं। ऐसा ही एक नजारा हमें लैलूंगा नगर मुख्यालय के महिला बाल विकास विभाग कार्यालय के सामने देखने को मिला, यहां से इंदिरा नगर जाने वाले मार्ग में अस्पताल के बाउंड्री वॉल के पास एक पेड़ सड़क के ऊपर झुका हुआ है जो की किसी हादसे को निमंत्रण देता नजर आ रहा है, यहां कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। सड़क पर झुके हुए भारी भरकम पेड़ के गिरने से जान माल के नुकसान होने का पूरी संभावना बनी हुई है गौरतलब है की इस रास्ते से स्कूली बच्चों का प्रतिदिन आवागमन होता है और यह नगर का बेहद व्यस्ततम् मार्ग है, स्थानीय प्रशासन को इसे तत्काल संज्ञान में लेकर राहगीरों की सुरक्षा के लिए कोई ठोस उपाय करना चाहिए जिससे की यहां कोई अप्रिय घटना घटित ना हो।