Latest News

स्कॉर्पियो तेज रफ्तार में गेट को तोड़ते हुए बंजारी मंदिर प्रांगण में जा टकराया

मिलूपारा बंजारी मंदिर के पास स्थित ऑफिस से गाड़ी CG 13 AZ 2184 नंबर सीएसपीडीसीएल एम्पलाई ओम प्रकाश पटेल अपने वाहन को चल रहा था जो की स्पीड ज्यादा होने की वजह से या कहें की अनुभव कम होने की वजह से अदानी गेट के पास गाड़ी कंट्रोल नहीं कर पाने की वजह से जो गेट खोलने के लिए गार्ड खडा था उसको टक्कर मारते हुए सामने सड़क पार करके बंजारी मंदिर के बरामदे में टकरा गया और दो पिलहर को तोड़ते हुए जा फसा हादसा इतना भयानक हुआ है देखने से पता चलता है गाड़ी की स्पीड ज्यादा थी टकराने से जो पिलहर टूटे हैं उसके लोहे के एंगल कांच फोड़ते हुए स्कॉर्पियो में पेसेंजर की तरफ जा घुसा है। यह गाड़ी एम्प्लोई ओमप्रकाश पटेल के द्वारा चलाया जा रहा था जो की कंपनी एम्पलाई है और सीएसपीडीसीएल में काम करता है चालक के साथ में एक और आदमी बैठा था जो अदानी कंपनी में हाउसकीपिंग का काम करता है गाड़ी की रफ्तार इतनी अधिक थी कि गार्ड जो गेट पर रहते हैं वह दरवाजा ही नहीं खोल पाया था दरवाजे को टक्कर मारते हुए स्कार्पियो आगे गई है । इससे गार्ड को चोट पहुंचा है, रोड के उसपार दर्पण लगा था जो कंपनी गेट व सड़क पर चलने वालों को देख सके की कोई वाहन तो नही आ रहा है उसे भी तोड़ते हुए मंदिर के प्रांगण में जा टकराया । गेट में ड्यूटी कर रहे गार्ड के मुताबिक ड्राइवर और जो एक उसका साथी था उसको कम चोट आए हैं। कहा जा रहा है की उनके उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। क्या ओमप्रकाश पटेल के पास लाइसेंस है चालक को गाड़ी चलाना आता है या नही यह भी सोचने वाली बात है । आज हादसा बड़ा होने पर फिर किसी के घर का चिराग बुझ जाता! इस तरह के चालक लोगों की जिंदगी खतरे में डालते हैं इस तरह के चालकों पर ध्यान देने की आवश्यकता है।

Amar Chouhan

AmarKhabar.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है, इस पोर्टल पर राजनैतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, देश विदेश, एवं लोकल खबरों को प्रकाशित किया जाता है। छत्तीसगढ़ सहित आस पास की खबरों को पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़ पोर्टल पर प्रतिदिन विजिट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button