Latest News
सांप का खतरा, रेंगती मौत ने नाबालिग को उतारा मौत के घाट
थाना घरघोड़ा से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है सांप के काटने से नाबालिग युवती कि मौत होने कि जानकारी मिल रही है जानकारी अनुसार मरीतिका सन कुमारी राठिया पिता घसिया राम उम्र 15 साल निवासी हा.मु बाहिरकेला में अपने जीजा के घर में रहकर पढ़ाई कर रही थी 31 जुलाई 24 दरमियानी रात लगभग 1 बजे मृतक उलटी करने लगी. घर में जाँच करने पर घर में जहरीला सांप करैत घूम रहा था । देखने पर मृतिका के बाये पैर को काट दिया था रात में ही युवती को उपचार के लिए घरघोड़ा हॉस्पिटल लाया गया था. हॉस्पिटल में उपचार के दौरान युवती कि मौत हो गई. घरघोड़ा पुलिस ने मृतक का मर्ग कायम कर जाँच विवेचना में ले लिया है।